पंचकुला सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायलय जाएंगे: प्रबंध समिति

Managing-Committee-of-Dera-Sacha-Sauda sachkahoon

सरसा। डेरा सच्चा सौदा अपने स्थापना वर्ष 1948 से लगातार रूहानियत और समाज सेवा के कार्य करता आ रहा है। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूज्य गुरू बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज, पूज्य परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज व पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने साध-संगत को भक्ति मार्ग पर चलने, जरूरतमंदों की सहायता करने सहित 135 मानवता भलाई के कार्य करने की शिक्षा दी है और साध-संगत लगातार मानवता भलाई के कार्यों में जुटी हुई है।

पूज्य गुरू जी ने दूसरों को जिंदगी देने की शिक्षा दी है, लेने की नहीं। पूज्य गुरू जी की प्रेरणाओं पर चलते हुए साध-संगत ने लाखों यूनिट रक्तदान कर करोड़ों लोगों की जिंदगीयां बचाई हैं। ऐसे महान गुरू जी पर कत्ल जैसे बेबुनियाद दोष लगाए गए हैं। हमें संविधान पर पूरा भरोसा है और हाईकोर्ट में सच की जीत जरूर होगी। हमें अपने प्यारे सतगुरू पर पूर्ण विश्वास है और झूठ के पुलिंदे एक दिन पूरी तरह बेनकाब होंगे और सच चमकेगा। उन्होंने साध-संगत से अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों में न आएं और सतगुरू पर पूर्ण विश्वास रखते हुए उनकी पावन शिक्षाओं पर चलते रहें।

प्रबंधकीय समिति, डेरा सच्चा सौदा

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।