सरकार बनने पर लुधियाना के साइकिलों का विश्व भर में होगा व्यापार
लुधियाना (सच कहूँ ब्यूरो)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पंजाब के लोगों से राज्य के सर्वपक्षीय विकास हेतु नरेंद्र मोदी को पांच साल देने की अपील की है। यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने अपना भाषण 10 सिख गुरुओं और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को नमन करने के बाद शुरू किया। यहां ऐतिहासिक दरेसी मैदान में पहुंचे बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिखों का भारत में विशेष स्थान है पंजाब भारत का दिल है और पंजाब के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती।
शाह ने देश की सुरक्षा में पंजाब के योगदान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक पंजाबियों ने हमेशा दुश्मनों से देश की सुरक्षा की है। यहां तक कि अब भी स्वतंत्रता के बाद पंजाबी देश की रक्षा कर रहे हैं। सिर्फ पंजाबी सिपाहियों की ओर से ही बड़ी संख्या में बलिदान दिए हैं।
1984 के गुनाहगारों को जेल भेजा: केंद्रीय गृह मंत्री ने पंजाबियों से मोदी को पांच साल देने की भावुक अपील करते हुए कहा कि उनका पंजाबियों और सिखों के लिए विशेष लगाव व प्यार है। उन्होंने (Amit Shah) कहा कि मोदी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के गुनहगारों को सजाएं दी। राजीव गांधी ने कहा था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है। धरती तो नहीं हिली, लेकिन आपने बेकसूर लोगों को मार दिया और उन्हें न्याय भी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मोदी ने ही एसआईटी का गठन किया और नतीजा यह निकला कि गुनाहगार जेल में गए।
करतारपुर साहिब कॉर्रिडोर व वीर बाल दिवस का जिक्र
शाह (Amit Shah) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के निजी तौर पर ध्यान देने के चलते ही श्री करतारपुर साहिब का मार्ग खुला और 120 करोड़ रुपये की लागत से बहुत ही कम समय में कॉरिडोर का काम पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि मोदी ने ही 20 दिसंबर को दोनों छोटे साहबजादों साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस घोषित किया। इसके अलावा मोदी सरकार ने लंगर में इस्तेमाल होने वाली चीजों को जीएसटी से मुक्त किया। पंजाब के लिए अपने मिशन को जाहिर करते हुए, शाह ने पंजाब को नशा मुक्त, माफिया मुक्त और शांतिमय राज्य बनाने का वायदा किया।
इस अवसर पर अन्य के अलावा केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा इंचार्ज गजेंद्र सिंह शेखावत, मीनाक्षी लेखी, मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद रहे। उन्होंने लोगों से पार्टी और गठबंधन के उम्मीदवारों जगमोहन शर्मा, प्रवीण बांसल, गुरदेव शर्मा देवी, प्रेम मित्तल, सतिंदर सट्ठा, बिक्रम सिंह सिद्धू, एसआर लद्धड़, दमनजीत सिंह मोही को वोट देने की अपील की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।