परमार्थी दिवस: पूज्य बापू जी की याद में रक्तदान करेगी साध-संगत

Parmarthi-Camp-2020

सरसा। पूजनीय बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी (पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पूजनीय पिता) की पावन स्मृति को आज डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत परमार्थी दिवस के रूप में मनाएगी। इस मौके पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों में भी साध-संगत रक्तदान करेगी। रक्तदान को लेकर डेरा श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

कोरोना महामारी के मद्देनजर इस दौरान साध-संगत द्वारा मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग सहित सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन किया जाएगा। वर्णनीय है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी के पूजनीय पिता बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी की पावन स्मृति में साध-संगत हर वर्ष रक्तदान कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करती है। (Parmarthi Camp 2020) पूज्य बापू जी 5 अक्तूबर 2004 को अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे थे। पूजनीय बापू जी की याद में 10 अक्तूबर 2004 को डेरा सच्चा सौदा में रक्तदान शिविर लगाकर उनकों श्रद्धांजलि दी गई थी। इस कैंप में 17921 यूनिट रक्तदान किया गया। जोकि गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।