क्या राजस्थान के दलित परिवार को भी 50 लाख देगी कांग्रेस : मायावती

Lockdown Violation Cases

लखनऊ (एजेंसी)। राजस्थान में दलित की पीट-पीट कर हत्या किए जाने की घटना की निंदा करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि उत्तर प्रदेश में राजनीतिक स्वार्थ के लिए किसानों की मौत पर घड़ियाली आंसू बहाने वाली कांग्रेस क्या दलित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद करेगी। सुश्री मायावती ने रविवार को ट्वीट किया कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर की गई हत्या अति-दु:खद व निन्दनीय, लेकिन कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों। क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के सीएम वहां जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे। बीएसपी जवाब चाहती है वरना दलितों के नाम पर घड़ियाली आँसू बहाना बन्द करें।

उन्होंने लखीमपुर की घटना का जिक्र करते हुए केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने मंत्री का खुद इस्तीफा ले, तभी पीड़ित किसान परिवारों को न्याय की उम्मीद हो सकती है। बसपा प्रमुख ने कहा कि यूपी के लखीमपुर खीरी जघन्य काण्ड में केन्द्रीय मंत्री के बेटे का नाम सुर्खियों में आना यह भाजपा सरकार की कार्यशैली पर अनेकों सवाल खड़े करता है। ऐसे में भाजपा अपने मंत्री से खुद ही इस्तीफा ले, तभी वहाँ पीड़ित किसानों को कुछ न्याय की उम्मीद हो सकती है। बीएसपी की यह माँग। जम्मू-कश्मीर में हिन्दू और सिख समुदाय के लोगों की हत्या पर दु:ख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू व कश्मीर में आएदिन वहां आतंकियों द्वारा की जा रही निर्दोष लोगों की हत्या अति-दु:खद व शर्मनाक। केन्द्र सरकार सख्त कदम उठाए, बीएसपी की यह माँग।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।