Canada PM Resign News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो देंगे इस्तीफा?

Canada PM Resign News
Canada PM Resign News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो देंगे इस्तीफा?

कनाडा (एजेंसी)। कनाडा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau ) कथित तौर पर लिबरल पार्टी के नेता के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं, एक मीडिया रिपोर्ट ‘द ग्लोब एंड मेल’ ने गत दिवस 3 स्रोतों का हवाला देते हुए यह रिपोर्ट पेश की। Canada PM Resign News

रिपोर्ट बताया गया है कि ट्रूडो आज यानी सोमवार 6 जनवरी 2025 को ही ये घोषणा कर सकते हैं कि वे नौ साल तक पद पर रहने के बाद कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के नेता के रूप में अपना इस्तीफा दे देंगे। सूत्रों के अनुसार ट्रूडो के इस्तीफे का समय भी अनिश्चित है, लेकिन बुधवार को महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कॉकस बैठक से पहले ऐसा होने की उम्मीद जताई गई है। Canada PM Resign News

Opposition Councillor Resignations: परिषद नेता प्रतिपक्ष सहित 15 पार्षदों ने दिए इस्तीफे! बीजेपी के …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here