मोहाली। पंजाब में सत्ता को हासिल करने के लिए सभी सियासी दलों ने अपनी-अपनी गोटियां फिट करनी शुरू कर दी हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के चयन का जिम्मा प्रदेश की जनता पर छोड़ दिया है। गुरुवार को मोहाली में आयोजित कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने बाकायदा इसके लिए एक मोबाइल नंबर 7074870748 भी जारी कर दिया है, जिस पर जनता 17 जनवरी तक अपनी आवाज में व्हाटसेप या मैसेज से मुख्यमंत्री पद के लिए अपने पसंदीदा नेता का नाम बता सकती है।
इस मौके पर उनके साथ राघव चड्ढा भी मौजूद थे। इस दौरान अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आजाद भारत ये पहली मर्तबा देखने को मिल रहा है, जब पार्टी जनता से पूछ रही है कि किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि जब मैंने कहा कि भगवंत मान को सीएम चेहरा बनाना चाहिए तो भगवंत ने कहा कि इसके बारे में जनता से पूछा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे करने से बंद कमरों में सीएम चेहरा चुनने की परिपाटी खत्म होगी। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 20 सीटें जीती थी। लेकिन बार पार्टी सत्ता पर काबिज होने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।