3 मार्च को रतिया नगर पालिका का घेराव का ऐलान
रतिया (तरसेम सैनी, शामवीर)। शहर के किसान रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कई गयी जिसकी अध्यक्षता निर्भय सिंह (Agitate Against Bribery) शहीद भगत सिंह नौजवान सभा, गुरप्रीत गोपी इंकलाबी नौजवान सभा, अमन रतिया भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा प्रेस से बात करते हुए बताया कि रतिया शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2017 में एक लिस्ट जारी की गई थी जिसमें लगभग 818 परिवारों को कच्चे मकान के लिए 2,50,000 रुपए और मुरम्मत के लिए 1,50,000 रुपए राशि का लाभ प्राप्त होना था।
घर बनाने के लिए 3 किस्तों में सरकार के द्वारा पैसे दिये जाते हैं। रतिया का भरष्ट्र प्रशासन (Agitate Against Bribery) पहली किस्त में से 30,000 से 50,000 हजार रिश्वत लेते हैं। यह लगभग करोड़ों रुपये का घपला है। इन भ्रष्ट अधिकारी की बजह से जरूरत मंद परिवारों को अनेक कठनाईयो का सामना करना पढ़ रहा है। यह भरष्ट्राचार निचे से ऊपर तक चलता है. किसी एक व्यक्ति की जरूरत नहीं होती की वह इतना बड़ा घोटाला कर सके।
इस घोटाले में रतिया शहर के कुछ भर्ष्ट एम सी और सैक्टरी तक की मिली भगत रही है। रतिया एसडीएम ने 3 मार्च तक भ्रष्टाचार करने वाले सभी अधिकारियों पर कार्रवाई करने का अशवासन दिया गया है। हमें आस है वह अपने पद की गरिमा बरकरार रखते हुए सभी पर कार्रवाई करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।