राज्यसभा सांसद ने चौधरी छोटूराम को दी श्रद्धांजलि
झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार किसानों की सभी लंबित मांगों के समाधान के लिए बैठ कर किसान संगठनों से बात करे और उनकी सहमति से समाधान निकाले। उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर भले ही वो हरियाणा के 15 सांसदों में अकेले विपक्षी सांसद हैं, लेकिन उन्होंने पहले भी संसद में किसानों की आवाज को दबने नहीं दिया और आगे भी कभी दबने नहीं देंगे। अब आगामी शीतकालीन सत्र में एक बार फिर से किसानों के मुद्दे की गूंज सबको सुनाई देगी।
इससे पूर्व सर छोटूराम जयंती समारोह में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसानों व मजदूरों के मसीहा, रहबर-ए-आजम दीनबंधु चौधरी सर छोटूराम जी ने पद की लालसा छोड़कर हमेशा गरीबों व किसानों के हकों की लड़ाई लड़ी। उन्होंने न केवल किसान को बर्बादी से बचाया बल्कि उनके बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। उनकी ये दृढ़ मान्यता थी कि वही समाज आगे बढ़ेगा, जो शिक्षित होगा। उन्होंने गांव रुडियावास में शहीद लांस नायक हरिसिंह सांगवान की स्मृति में शहीद द्वार का उद्घाटन किया। शहीद लांस नायक हरिसिंह सांगवान ने मात्र 24 वर्ष की युवावस्था में मातृभूमि की रक्षा के लिए 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान अपनी शहादत दी थी। इस दौरान विधायक विधायक व पूर्व मंत्री गीता भुक्कल, विधायक कुलदीप वत्स, वेदप्रकाश नेहरा, राज सिंह समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।