Deer Rescued: वन्य जीव हिरण का कुत्तों से रेस्क्यू, करवाया इलाज

Hanumangarh News 

Deer Rescued: हनुमानगढ़। गांव मोहनमगरिया स्थित बीएस मैमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय के कुछ छात्रों ने वन्य जीव हिरण को कुत्तों से रेस्क्यू कर उसका इलाज करवा वन्य जीवों के प्रति अपना फर्ज निभाया। जानकारी के अनुसार विद्यार्थी पुल्कित सिल्लू, सानु सिल्लू, नितिन श्रीवास्तव व अन्य ने चक एक आरपी, मोहनमगरिया के खेतों से आवारा कुत्तों से एक हिरण को रेस्क्यू कर पशु चिकित्सालय मोहनमगरिया के पशु चिकित्सा अधिकारी कुलदीप कुमार, एलएसए रामलाल टाक व साहबराम सिल्लू के जरिए शल्यक्रिया करवाई। इसके बाद हिरण वन विभाग को सुपुर्द कर दिया। Hanumangarh News

Rajasthan CM Sirsa Visited:राजस्थान के सीएम ने लोहगढ़ हेड पर राजकनाल का दौरा कर अधिकारियों को दिए ये…