Rajasthan Murder News : चरित्र पर संदेह करता था हत्यारोपी
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन के सुरेशिया में सौ फीट रोड पर किराए के मकान में रहने वाले व्यक्ति ने सोमवार तडक़े करीब तीन बजे आंगन में चारपाई पर सो रही अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति लहू सने कपड़ों में ही जंक्शन पुलिस थाना पहुंच गया। पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि मैंने धारदार हथियार से गला काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। घर में चारपाई पर उसका शव पड़ा हुआ है। Rajasthan Murder News
तडक़े करीब चार बजे उनींदी सी स्थिति में बैठे पुलिसकर्मी लहू सने कपड़ों में युवक को ऐसी बात करते देख हरकत में आ गए। तत्काल संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई मय जाप्ता सुबह अंधेरा छंटते ही जंक्शन के सुरेशिया में सौ फीट रोड स्थित घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक मौके पर भीड़ एकत्र हो चुकी थी। क्योंकि मृतका के पास ही सो रहे उसके तीन बच्चों की चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर पड़ोसी आ गए थे।
पुलिसकर्मियों ने भीड़ को हटाया तथा एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मृतका के पीहर पक्ष के लोगों को सूचना दी। इस संबंध में मृतका के पिता की रिपोर्ट पर उसके पति के खिलाफ हत्या के आरोप में जंक्शन थाने में मामला दर्ज किया गया है। जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि मूलत: घड़साना का रहने वाला रमेश कुमार यहां सुरेशिया के वार्ड 56 में किराए के मकान में अपनी पत्नी एकता देवी तथा तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता है। Rajasthan Murder News
मृतका एकता देवी व आरोपी रमेश कुमार के तीन बच्चे हैं
एकता देवी का पीहर सुरेशिया में ही है। रमेश कुमार ने थाना पहुंच कर बताया कि उसने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी है। इसके बाद मौका मुआयना किया गया। किसी धारदार हथियार से एकता देवी का गला काटा गया है। पुलिस के अनुसार मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपी रमेश कुमार अपनी पत्नी एकता देवी के चरित्र पर संदेह करता था। इसके चलते कई बार दोनों में झगड़ा भी हो चुका था। प्रथमदृष्टया इसी बात को लेकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। मृतका एकता देवी व आरोपी रमेश कुमार के तीन बच्चे हैं।
इनमें से दो लडक़े एवं एक लडक़ी है। तीनों की आयु 12 से आठ वर्ष के बीच है। माता की हत्या और पिता के हत्या के आरोप में हिरासत में जाने के बाद बच्चे बेसहारा हो गए हैं। अब वे अपने बुजुर्ग नाना के सहारे हैं। जंक्शन पुलिस थाना में मृतका के पिता मोहनलाल सोनी की रिपोर्ट पर रमेश कुमार के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को राउंडअप कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। Rajasthan Murder News