पिता के बयान पर आरोपित पति के खिलाफ मामला दर्ज, पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को किया सुपुर्द
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: शहर के बेगू रोड स्थित प्रीत सागर एक गली में पति द्वारा पत्नी की हत्या मामले में बुधवार को जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में मृतका के शव का पोस्टमार्टम हुआ। वहीं कीर्तिनगर चौकी पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर आरोपित पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम उपरांत शव उनके सुपुर्द कर दिया। मृतका यहां दो महीने से किराए पर रह रही थी। Sirsa News
उनके दो बच्चे 14 वर्षीय बेटी तथा 12 वर्षीय बेटा फतेहाबाद के भूना में दादा-दादी के पास ही रह रहे हैं। मामले की जांच कर रहे सहायक सब इंस्पेक्टर कृष्ण गोपाल के अनुसार हत्या के पीछे घरेलू कलह तथा पति की शक करने की आदत बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस आरोपित को राउंड अप कर चुकी है और उससे वारदात में प्रयुक्त की गई लोहे की राड व चाकू बरामद करने के प्रयास में है।
पिता का आरोप: शराब के रुपये लेने के लिए दामाद करता था मारपीट
पुलिस को दिए बयानों में रानियां के अबूतगढ़ निवासी दर्शन सिंह ने बताया कि उसकी बेटी हरप्रीत कौर उर्फ नरेंद्र कौर की शादी 16 साल पहले फतेहाबाद के भूना निवासी दर्शन सिंह उर्फ बलजिंद्र सिंह उर्फ काला के साथ हुई थी। वह दो माह पहले ही सरसा में बेगू रोड स्थित प्रीत सागर कॉलोनी के मकान में रह रही थी। वह घरों में साफ -सफाई का कार्य करती थी। जिससे घर का खर्च चलता था। उसका दामाद दर्शन सिंह कोई काम धंधा नहीं करता था और शराब पीने का आदी है। वह शराब के लिए रुपये लेने के लिए अक्सर उसकी बेटी के साथ मारपीट करता है। उन्होंने कई बार दर्शन सिंह को समझाया भी, परंतु आरोपित कुछ दिन ठीक रहकर वह फिर से अपनी हरकतें शुरू कर देता। Sirsa News
मंगलवार सुबह उसकी बेटी हरप्रीत के साथ फोन पर बात हुई थी जिसमें हरप्रीत ने उसे बताया कि उसका पति रात से ही तंग कर रहा है और उसे मारने की धमकी दे रहा है। इस पर उसने दामाद दर्शन को फोन कर समझाते हुए हरप्रीत को तंग परेशान ना करने की बात कही। पिता दर्शन सिंह के अनुसार उसे हरप्रीत कौर घबराई हुई लग रही थी। सात बजे उसकी कल्याण नगर निवासी साली बलविंद्र कौर हरप्रीत कौर के घर गई थी। वहां उसे पता चला कि दर्शन सिंह अपनी पत्नी हरप्रीत कौर की घर पर हत्या कर मौके से फरार हो गया। वह सूचना पाकर अपने बेटे व अन्य स्वजन के साथ मौके पर पहुंचा तो उसकी बेटी का शव किराए के मकान में चारपाई पर लहुलुहान अवस्था में पड़ा था। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– नाथूसरी चोपटा पंचायत समिति चैयरमेन सूरजभान बुमरा की कुर्सी बची