पति के सुसाइड के बाद पत्नी ने पांच साल की बेटी के साथ की खुदकुशी

Wife commits suicide with five-year-old daughter after husband's suicide

जलघर के टैंक से तैर कर बाहर निकल आई बड़ी बेटी

  • पुलिस ने तीनों का कराया पोस्टमार्टम
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। पीजीआई के नर्सिंग कॉलेज के सहायक लैक्चरार प्रमोद सहारण द्वारा आत्महत्या करने की खबर सुनकर उनकी पत्नी ने अपनी दो बेटियों के साथ जलघर में बने टैंक में छलांग लगा दी। दस साल की बेटी तो किसी तरह तैर कर देर रात बाहर निकल आई, लेकिन छोटी बेटी व महिला की डूबकर मौत हो गई। अल सुबह दोनों के शव पुलिस ने टैंक से बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सहायक लैक्चरार, उसकी पत्नी व बेटी के शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि सहायक लैक्चरार अपने भाई की मौत के बाद से ही परेशान चल रहा था। पुलिस के अनुसार बुधवार रात को पीजीआई के सहायक लैक्चरार प्रमोद सहारण ने कन्हेली माइनर के पास जाकर गाड़ी में सल्फास खा लिया है और उसने इस बारे में अपने एक दोस्त को सूचना दी। मामले का पता चलते ही प्रमोद का दोस्त अन्य दो साथियों के साथ मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि प्रमोद कार में बेसुध पड़ा है। प्रमोद को तुंरत पीजीआई लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देर रात प्रमोद द्वारा आत्महत्या का पता उसकी पत्नी मिनाक्षी को चला तो वह अपनी पांच साल की बेटी परीक्षा व दस साल की बेटी अन्ना को लेकर स्कूटी पर सेक्टर-दो स्थित जलघर पर पहुंची। दोनों बेटियों के साथ मिनाक्षी ने वॉटर टैक में छलांग लगा दी। किसी तरह बड़ी बेटी अन्ना तैरकर टैंक से बाहर आ गई और किसी तरह एक परिचित के यहां पहुंच गई। मामले का पता चलते ही पुलिस जलघर पहुंची और टैंक में दोनों की तलाश शुरू कर दी। अल सुबह मिनाक्षी व पांच साल की बेटी परीक्षा का शव मिला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वीरवार को पुलिस ने सहायक लैक्चरार प्रमोद सहारण, मिनाक्षी व परीक्षा के शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि सहायक लैक्चरार की पत्नी भी सरकारी स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत थी। मामले को लेकर परिजन पूरी तरह से क्षुब्ध है और उन्हें भी यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किन कारणों के चलते प्रमोद ने आत्महत्या की है। पुलिस सहायक लैक्चरार की कार से बरामद सुसाइड नोट की जांच पड़ताल कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।