पत्नी, साले व साली पर मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

Kairana News
Kairana News: मन्नामाजरा फायरिंग प्रकरण के दो आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव बुटराड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, साले व साली पर मारपीट करके घायल करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बाबरी थानाक्षेत्र के गांव बुटराड़ा निवासी फरमान ने कोतवाली कैराना पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान में उसकी सुसराल है। उसकी पत्नी फातिमा ने उसके विरुद्ध घरेलू हिंसा का एक झूठा मुकदमा दर्ज करा रखा है। वह तभी से ही अपने मायके में ही रह रही है। पत्नी द्वारा दर्ज मुकदमें में जिम्मेदार लोगों ने विगत 06 मार्च को समझौता करा दिया था। Kairana News

विगत सोमवार को शाम करीब 4.20 बजे वह अपनी पत्नी को लेने सुसराल गया था। आरोप है कि इसी दौरान वहां पर मौजूद पत्नी फातिमा, साली आयसा व साले दीन मोहम्मद ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर लाठी-डंडों व लात-मुक्कों से हमला कर दिया। आरोपियों के हमले में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसकी जान बचाई। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सेंट आरसी साइंटिफिक कॉन्वेंट स्कूल में सम्मानित किए गए नौनिहाल