गांव तलबाड़ा खुर्द की साध-संगत ने की निर्माण कार्य की शुरुआत
(Welfare Work)
सच कहूँ/सुभाष
ऐलनाबाद। डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए महा परोपकार माह में गांव तलबाड़ा खुर्द की जरूरतमंद विधवा महिला को आशियाना बना कर देने की शुरुआत शनिवार सुबह स्थानीय ब्लॉक की साध-संगत द्वारा पवित्र नारा ‘‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ व विनती शब्द बोल कर शुरू की। इस संबंधी जानकारी देते 25 मेंबर जोधाराम इन्सां ने बताया कि गांव तलबाड़ा खुर्द की साध-संगत ने बताया था कि उनके गांव की निवासी विधवा महिला शिमला देवी अति खस्ताहालत घर में जीवन गुजार रही है। जिसका हर समय गिरने का डर बना हुआ है।
बरसात के मौसम दौरान तो शिमला देवी की चिंता और भी अधिक बढ़ जाती है क्योंकि बरसात से मकान पानी के साथ भर जाता था व छतें रिसने लग जाती है। जिस कारण घर का सारा सामान खराब हो रहा है। गरीबी, महंगाई व कोई सहारा न होने के कारण शिमला देवी अपना घर बनाने में असमर्थ हैं। इस संबंध में जब डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत को जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए शिमला देवी को दो कमरे, एक रसोई व लेट्रिन बाथरूम बना कर देने का फैसला लेकर शनिवार को इस पर कार्य शुरू कर दिया। इस मौके राजकुमार इन्सां, जोधाराम इन्सां, चंचल सिंह इन्सां, दर्शन सिंह इन्सां, विजय इन्सां, संतलाल इन्सां, जसविंद्र इन्सां, भागाराम इन्सां, अंकित इन्सां, मोहित इन्सां उपस्थित थे।
पूज्य गुुरु जी का जताया धन्यवाद
शिमला देवी ने बताया कि उसकी दो लड़कियां थी, जिनकी पहले ही शादी हो चुकी है और अब वह वृद्ध अवस्था में अकेली ही अपना जीवन यापन कर रही है। उन्होंने साध-संगत व पूज्य गुुरु जी का तहदिल से धन्यवाद करते हुए महिला ने कहा कि धन्य हैं पूज्य गुरू जी व उनकी साध-संगत, जो इस घोर कलयुग में ऐसी पवित्र शिक्षाएं दे रहे हैं, जिस कारण डेरा सच्चा सौदा की साध संगत 135 मानवता भलाई के कार्यो के अधीन जरूरतमंदों की समय-समय पर मदद कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।