सरसा (सच कहूँ डेस्क)। एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष का आगाज हो जाएगा। लेकिन नए वित्त वर्ष में आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर झटका लगने वाला है। क्योंकि रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली चीजें महंगी होने जा रही हैं। आइए सच कहूँ आपको बताता है कि कौन सी चीजें 1 अप्रैल से महंगी होने जा रही है।
हर तरह के वाहन हो जाएंगे महंगे
मारूति सजुजुकी समेत आॅटो कंपनियों ने 1 अप्रैल 2021 से कार और बाइकों की कीमतों में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। कीमतों में इजाफे के पीछे लागत बढ़ने का हवाला दिया गया है। मारूति सुजुकी के अलावा निशांन और रेनॉ की कारें भी कल से महंगी हो जाएंगी। वहीं हीरो ने टू-व्हीकल के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। उधर किसानों को भी झटका लगने वाला है, क्योंकि ट्रैक्टर के दाम भी बढ़ने वाले है।
टीवी हो जाएंगे महंगे
कल से टीवी के दाम भी बढ़ जाएंगे। पिछले कुछ महीनों से लगातार टीवी के दाम बढ़ रहे हैं। टीवी के दाम दो हजार रुपये से लेकर 3 हजार रुपये तक बढ़ने की संभावना है। चीन से आयात के मोर्चे पर बैन के बाद टीवी की कीमतों में उछाल आया है।
मोबाइल फोने और एसी भी हो सकते हैं महंगे
कल से मोबाइल फोने और एसी, रेफ्रिजरेटर खरीदारों को झटका लगने वाला है। मोबाइल पोटर््स, मोबाइल चार्जर, एडॉप्टर, बैटरी और हेडफोने आदि महंगे होंगे। बता दें कि वित्त मंत्री सीतारमण ने इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर इंपोर्ट डयुटी बढ़ाने का ऐलान किया था। एयर कंडीशनर के दाम 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक बढ़ सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।