Earthquake: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सोमवार को फिर बहुत तेज भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गयी। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा नेपाल में सोमवार को एक बार फिर से बहुत तेज भूकंप के झटके महसूस किये गये। तीन दिन के बाद ही दूसरे भूकंप ने लोगों को हिला कर रख दिया है। दिल्ली, एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गये। भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भी भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज करते हुए भूकंप केंद्र के नेपाल में होने की पुष्टि की है। इससे पहले नेपाल में तीन नवंबर को भी 6.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। इसके कारण नेपाल में करीब 150 लोगों की मौत हो गयी। गत 15 और 16 अक्टूबर को भी दिल्ली,एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। तीनों भूकंप का केंद्र नेपाल था। Earthquake
फिलहाल इस भूकंप से भारत में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है लेकिन इसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में भी महसूस किया गया। कई जगहों पर यह इतना असरदार रहा कि लोग डर के कारण घर से बाहर निकल आये और अब वीडियो साझा कर रहे हैं। भूंकप वैज्ञानिकों के अनुसार छह से अधिक तीव्रता की भूकंप तबाही मचा सकता है। केंद्र ने बताया कि आज भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गयी जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आज महसूस किये गये भूकंप के झटके 16:16:40 आईएसटी को महसूस किसे गये। भूकंप का केंद्र 28.89 अक्षांश और 82.36 देशांतर में जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
एनसीआर में आ सकता है बड़ा भूकंप | Earthquake
जवाहरलाल नेहरू सेंटर आॅफ एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च में प्रोफेसर सीपी राजेंद्रन के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है। लेकिन ये कब आएगा और कितना ताकतवर होगा, ये कह पाना मुश्किल है। सीपी राजेंद्रन ने 2018 में एक स्टडी की थी। इसके मुताबिक साल 1315 और 1440 के बीच भारत के भाटपुर से लेकर नेपाल के मोहाना खोला तक 600 किलोमीटर लंबा सिस्मिक गैप बन गया था। 600-700 सालों से ये गैप शांत है, लेकिन इस पर लगातार भूकंपीय दबाव बन रहा है। हो सकता है कि ये दबाव भूकंप के तौर पर सामने आए।
पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके
पोर्ट मोर्सबी (एजेंसी)। पापुआ न्यू गिनी के कोकोपो में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार मंगलवार को तड़के 00:53:39 बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गयी। भूकंप का केंद्र कोकोपो से 82 किलोमीर पूर्व की दिशा में धरती की सतह से 24.2 किमी की गहराई में 4.32 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 153.01 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।