Heart Attack: सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है हृदय रोग का खतरा? इससे बचने के लिए जानें विशेषज्ञ की राय

Heart Attack
Heart Attack: सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है हृदय रोग का खतरा? इससे बचने के लिए जानें विशेषज्ञ की राय

Heart Attack: इटावा (एजेंसी)। हृदय रोग के मरीजों को सर्दी से बचाव करना बेहद जरूरी है। सर्दियों के दिनों में धमनियों के सिकुड़ने से हृदय रोगों का खतरा बढ़ता है। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के हृदय रोग विभाग के विशेषज्ञ विभागाध्यक्ष डॉ.सुभाष चंद्र ने बातचीत में कहा कि वैसे तो सर्दी हो या गर्मी मनुष्य के शरीर का तापमान एक समान रहता है, लेकिन सर्दी में वातावरण अधिक ठंडा होने के कारण शरीर को गर्म रखने के लिए हृदय को अधिक कार्य करना पड़ता है एवं हृदय को रक्त पहुंचाने वाली धामनिया एवं शरीर की अन्य धामनियों में सिकुड़न आ जाती है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। Heart Attack

8th Pay Commission: खुशखबरी, 8वें वेतन के अनुसार कर्मचारियों की सैलरी में की जा सकती है बढ़ोत्तरी, पढ़ें क्या हैं सरकार की नई योजना?

उन्होने कहा कि सर्दी के दिनों में वह मरीज अपना विशेष ख्याल रखें जो पहले से ही हृदय रोगी हैं उनमें हार्ट अटैक एवं हार्ट फेल की समस्या बढ़ जाती है। हृदय रोग से बचाव के लिए ध्यान रखें जो दवा चिकित्सक द्वारा दी जा रही है इसका नियमित रूप से सेवन करें, अगर किसी भी तरह की परेशानी हो तो विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें। गुनगुने पानी का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है क्योंकि यह धमनियों को सिकुड़ने से भी रोकता है। जो लोग सुबह शाम टहलना पसंद करते हैं वह समय में परिवर्तन करें जितना संभव हो सर्दी के दिनों में धूप निकलने पर ही घर से बाहर निकले और गर्म कपड़े पहन कर रहें। इसी के साथ खानपान का विशेष ख्याल रखें तली भुनी चिकनाई युक्त एवं ठंडी तासीर वाली चीजों को खाने से बचें। Heart Attack

डा चन्द्र ने बताया कि सर्दियों के मौसम में हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या व उससे होने वाली मृत्यु दर काफी ज्यादा बढ़ जाती है। यह देखा गया है कि पुराने व नए रोगियों में सर्दियों में हार्ट अटैक दो से तीन गुना अधिक होता है खासतौर से बुजुर्गों में कड़क ठंड में सुबह के समय हार्ट अटैक होने की संभावना अधिक होती है। उन्होने बताया कि हार्ट फेल्यर के मरीजों में सांस लेने में तकलीफ सर्दी के मौसम में कोहरे के दौरान अधिक होती है। ऐसे रोगी जो दबाव पर नियंत्रित चल रहे थे उनकी भी तबीयत अधिक सर्दी में खराब होने लगती इसलिए स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष ने बताया कि हाइपरटेंशन के रोगियों में अचानक ब्लड प्रेशर का बहुत ज्यादा बढ़ना व नाक से खून आना सर्दियों के मौसम में बहुत ही आमबात है। ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट अटैक ब्रेन स्ट्रोक वह हार्ट फेल की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए इस तरह की कोई परेशानी हो तो विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here