राजस्थान के सीएम गहलोत के भाई को ईडी ने क्यों दिया समन?

Ashok Gehlot Brother

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। ईडी ने फर्टिलाइजर स्कैम केस में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन को समन जारी कर तलब किया है। अग्रसेन गहलोत सोमवार को जयपुर में ईडी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। आज उनसे फर्टिलाइजर घोटाले केस में पूछताछ की जाएगी।

क्या है मामला

पिछले वर्ष ईडी ने फ्रटिलिटी घोटाले मामले में अग्रसेन गहलोत से जुड़े विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की थी। गहलोत इस मामले में ईडी के समक्ष भी पेश नहीं हुए थे। ईडी अधिकारियों ने जोधपुर समेत राजस्थान के 6, पश्चिमबंगाल में दो, गुजरात में चार और दिल्ली में एक स्थान पर छापेमारी की थी। वहीं राजस्थान हाईकोर्ट ने भी अग्रसेन गहलोत को ईडी की जांच में सहयोग करने को कहा था।

इस मामले पर कांग्रेस ने क्या कहा?

कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगा है कि राजस्थान के सीएम के करीबी लोगों को निशाना बनाकर अपना शिकार बना रही है। बीजेपी ने गहलोत के भाई पर 2007 से 2009 के बीच सब्सिडी वाले उर्वरक निर्यात करने का आरोप लगाया था, उसके समय यूपीए सरकार सत्ता में थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।