Delhi News: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पार्टी कार्यकतार्ओं की प्रशंसा की है और कहा है कि भले ही कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनावों में मेहनत का लाभ नहीं मिला है, लेकिन सभी प्रत्याशियों तथा कार्यकतार्ओं ने जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत की थी तथा उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर गर्व है। यादव ने कहा, ‘पार्टी दलित और अल्पसंख्यकों का वोट हासिल करने में विफल रही, जिससे हमारा वोट शेयर को प्रभावित हुआ और उसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिला। उन्होंने कहा कि दलितों और अल्पसंख्यकों के भाजपा विरोधी वोट आम आदमी पार्टी (आप) के गलत प्रचार के कारण उन्हें पड़ा, क्योंकि आप ने भ्रम फैलाया कि वह सरकार बना रही है।
उन्होंने कहा कि दलित और अल्पसंख्यक हमेशा ही भाजपा की राजनीति से असहज रहे है। उन्होंने भाजपा को रोकने लिए के आम आदमी पार्टी के सरकार गठन के झूठ दावे के झांसे में आकर अपना वोट उसे दे दिया, जिसके कारण कांग्रेस को वोट नहीं मिल पाया। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही पिछड़े समुदायों और अल्पसंख्यकों के लिए लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा, ‘हमने सही उम्मीदवार उतारे और मुझे पार्टी के कार्यकतार्ओं पर पर गर्व है। हमें 6.5 वोट प्रतिशत मिला है। उन्होंने कांग्रेस पर विश्वास रखने वाले दिल्लीवासियों का आभार प्रकट किया है।
उन्होंने कहा, ‘हम अपनी विचारधारा अनुसार दलितों, अल्पसंख्यकों, वंचितों, गरीबों और जमीनी स्तर से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों के हक की लड़ाई जारी रखेंगे, क्योंकि दिल्लीवासी अच्छी तरह जानते है कि भाजपा की राजनीति का आधार क्या है और सत्ता में आने के बाद उन्होंने केन्द्र या राज्यों में कितने वादे पूरे किए हैं?