कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार तीसरे दिन वृद्धि
-
देश में रिकवरी दर अभी 97.31
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले तीन दिनों से कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान इसमें दो हजार से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामले फिर बढ़कर 11 हजार से अधिक हो गए तथा इसी अवधि में संक्रमणमुक्त होने वालों का आंकड़ा 9,489 रहा, जिससे सक्रिय मामलों में एक बार फिर 2,070 की वृद्धि दर्ज की गयी।
इस बीच देश में अब तक 82 लाख 85 हजार 295 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,649 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ नौ लाख 16 हजार 589 हो गया है। इसी दौरान 9,489 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ छह लाख 21 हजार 220 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामले 2,070 और बढ़कर 1,39,637 हो गये। इस अवधि में 90 और मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़ कर एक लाख 55 हजार 732 हो गया। देश में रिकवरी दर अभी 97.31, सक्रिय मामलों की दर 1.26 तथा मृत्युदर 1.43 फीसदी पर बरकरार है। इस दौरान पूरे देश में 4,86,122 लोगों की कोरोना जांच की गयी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।