बिचौलियों का काम कर सत्ता की मलाई खाने वाले फैलाते हैं भ्रम : दलाल
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने हरियाणा के सीएम व मंत्रीमंडल में फेरबदल की आशंका को नकारते हुए मनोहर लाल के तीसरी बार सीएम बनने का दावा किया है। साथ ही यूपी में प्रियंका गांधी की सात प्रतिज्ञाएं यात्रा को चुनावी स्टंट बताते हुए यूपी में कांग्रेस का खाता न खुलने की बात कही। बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल रविवार को अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उसके बाद वो मीडिया से रूबरू हुए और बढ़ती महंगाई, यूपी चुनाव, हरियाणा में सीएम व मंत्रीमंडल में फेरबदल के साथ कांग्रेस के आरोपों पर खुलकर बोले।
जेपी दलाल ने सबसे पहले हरियाणा के सीएम व मंत्रीमंडल में बदलाव की आशंका को गलत बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा भ्रम बिचौलियों का काम करा, सत्ता की मलाई खाने वाले करते हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि सीएम मनोहर लाल अच्छा काम कर रहे हैं। उन्हें क्यों बदला जाएगा।
मंत्रिमंडल में बदलाव सीएम और केन्द्रीय नेतृत्व का अधिकार
वहीं मत्रीमंडल में बदलाव को उन्होंने सीएम व केंद्रीय नेतृत्व का अधिकार क्षेत्र बताया और कहा कि भाजपा अनुशासन वाली पार्टी है। गुजरात में 100 फीसदी बदलाव के बाद भी सभी अपनी जिम्मेवारी खुशी-खुशी निभा रहे हैं, जबकि कांग्रेस द्वारा पंजाब में थोड़ा सा बदलाव करते ही बुरे हाल हो गए और लड़ाई आज भी खत्म नहीं हुई।
कांग्रेस को बताया डूबता जहाज
यूपी चुनाव व कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की सात प्रतिज्ञा यात्रा पर जेपी दलाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनावों में हर बार ऐसे लोभ व लालच देने वाले वायदे करती है, पर पंजाब व राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी का वायदा आज तक पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस टुकड़ों में बंटी हुई है, ये डूबता जहाज है। ऐसी पार्टी को कौन वोट देगा।
महंगाई के लिए बेमौसमी बारिश को ठहराया जिम्मेदार बढ़ती महंगाई व आसमान छूते सब्जियों के दाम पर जेपी दलाल ने कहा कि बेमौसमी बारिश से उत्पादन पर असर पड़ा, जिससे सब्जियों के दाम बढ़े। उन्होंने कहा कि अब मौसम साफ हो रहा है और जल्द ही दाम घटेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि किसान का खर्च ना बढ़े और उसे फसल व सब्जियों के उचित भाव मिलें तथा साथ ही जनता को सामान वाजिब दामों पर मिले।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।