बीजिंग। डब्ल्यूटीए ने चीन में होने वाले अपने सभी सात टेनिस टूर्नामेंट को शुक्रवार को कोरोना वायरस के चलते रद्द करने का फैसला किया। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई है और ऐसे में कई टूनार्मेंटों में स्थगित या रद्द किया गया है। डब्ल्यूटीए ने बयान जारी कर कहा, ‘चीन जनरल प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के कारण इस साल देश में किसी अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी नहीं करने के फैसले के कारण चीन में 2020 में होने वाले सभी डब्ल्यूटीए टूनार्मेंट रद्द किए जाते हैं।
डब्ल्यूटीए के फैसले के बाद चीन ओपन, वुहान ओपन, जियांजी ओपन, जेंगझाउ ओपन, शेनझेन में होने वाला डब्ल्यूटीए फाइनल्स, झुहाई में होने वाला डब्ल्यूटीए एलीट ट्राफी और गुआनझोउ ओपन जो अक्टूबर-नवंबर में होने थे उन्हें रद्द करना पड़ेगा। डब्ल्यूटीए के चैयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव सिमॉन ने कहा, ‘हमें इस बात का दुख है कि हम इस साल चीन में होने वाले अपने विश्व स्तरीय टूनार्मेंट का आयोजन नहीं कर पाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।