Haryana Assembly Election 2024: किसके नामांकन हुए स्वीकृत, किसके हुए रद्द! जानें छंटनी के बाद की स्थिति!

Haryana News
Haryana News: मतदाता सूची में बुजुर्ग मृत! अधिकारियों ने फॉर्म भरवाकर डलवाया वोट

Haryana Assembly Election 2024: छंटनी के बाद 66 के नामांकन स्वीकृत

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए शुक्रवार को सभी नामांकन पत्रों की छंटनी की गई, जिसमें 66 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए। उन्होंने बताया कि सरसा विधानसभा क्षेत्र से 15, डबवाली विधानसभा क्षेत्र से 15, कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से 8, ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से 10 व रानियां विधानसभा क्षेत्र से 18 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। मतदान 5 अक्टूबर को होंगे और चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक पूरी की जाएगी। Haryana Assembly Election

सरसा में इनके नामांकन हुए स्वीकृत | Haryana Assembly Election

सरसा विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से गोकुल सेतिया, जननायक जनता पार्टी से पवन कुमार, भारतीय जनता पार्टी से रोहताश, आम आदमी पार्टी से श्याम सुंदर, हरियाणा लोकहित पार्टी से गोपाल गोयल कांडा, भारतीय बुलंद पार्टी से जयवीर सिंह, लिबरल सोशलिस्ट पार्टी से मनीराम, जन सेवक क्रांति पार्टी से योगश ओढ, आजाद उम्मीदवार ओम प्रकाश, आजाद उम्मीदवार दरवेश स्वामी, आजाद उम्मीदवार भारत कुमार गिरधर, आजाद उम्मीदवार मदन लाल, आजाद उम्मीदवार योगेश शर्मा, आजाद उम्मीदवार राजबीर सिंह, आजाद उम्मीदवार सुखप्रीत सिंह का नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया है। सरसा विधानसभा क्षेत्र से 15 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए है।
ऐलनाबाद में इनके नामांकन पाए सही

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी से अंजनी कुमार, इंडियन नेशनल लोकदल से अभय सिंह, भारतीय जनता पार्टी से अमीर चंद मेहता, इंडियन नेशनल कांग्रेस से भरत सिंह, आम आदमी पार्टी से मनीष कुमार, जन सेवक क्रांति पार्टी से नानक सिंह, हरियाणा लोकहित पार्टी से मयंक गिंदड़ा, आजाद उम्मीदवार बलदेव कुमार, आजाद उम्मीदवार विक्रम पाल, आजाद उम्मीदवार सुरजीत सिंह सहित ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से 10 नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए है।

रानियां में सबसे अधिक 18 नामांकन स्वीकृत

उन्होंने बताया कि रानियां विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल से अर्जुन सिंह चौटाला, भारतीय जनता पार्टी से शीशपाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से सर्व मित्र, आम आदमी पार्टी से हरपिंद्र सिंह, पीपुल्स पार्टी आॅफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) दलबीर सिंह, जन सेवक पार्टी से लक्की, हरियाणा लोकहित पार्टी से संजय मलिक, आजाद उम्मीदवार अर्जुन दास, आजाद उम्मीदवार गगनदीप सिंह, आजाद उम्मीदवार गगनदीप, आजाद उम्मीदवार गौतम, आजाद उम्मीदवार जोगिंद्र राम, आजाद उम्मीदवार मंजू, आजाद उम्मीदवार महेंद्र सिंह, आजाद उम्मीदवार रणजीत सिंह, आजाद उम्मीदवार विक्रम, आजाद उम्मीदवार सगन लाल, आजाद उम्मीदवार सतपाल वर्मा का नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया है। रानियां विधानसभा क्षेत्र से 18 नामांकन स्वीकृत पाए गए है।

कालांवाली में 8 उम्मीदवारों के नामांकन सही

कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी से उम्मीदवार गुरजंट सिंह, इंडियन नेशनल लोकदल से गुरतेज सिंह, आम आदमी पार्टी से जसदेव सिंह, भारतीय जनता पार्टी से राजेंद्र सिंह देसूजोधा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से शीशपाल केहरवाला, हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार हरमिंद्र सिंह, आजाद उम्मीदवार अमरदीप मराड़, आजाद उम्मीदवार कृष्ण लाल का नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया है। कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से 8 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए है। Haryana Assembly Election

Chandigarh Blast Case: चंडीगढ़ ग्रेनेड ब्लास्ट मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी!