थोक मुद्रास्फीति की दर 3.8 प्रतिशत पर

Wholesale inflation rate

पिछले माह नवंबर में यह 4.64 प्रतिशत थी | Wholesale inflation rate

नई दिल्ली (एजेंसी)। ईंधन और सब्जियों के दाम घटने से दिसंबर 2018 में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति (Wholesale inflation rate) की दर आठ महीने के महीने के न्यूनतम स्तर 3.8 प्रतिशत पर दर्ज की गयी जबकि इससे पिछले माह नवंबर में यह 4.64 प्रतिशत थी। सरकार के सोमवार को यहां जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2017 में थोक मुद्रस्फीति की दर 3.58 प्रतिशत दर्ज की गयी थी।

मौजूदा वित्त वर्ष में बिल्ड अप मुद्रास्फीति 3.27 प्रतिशत रही है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2.21 प्रतिशत थी। खाद्य वस्तुओं के समूह में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आयी है। इस समूह में फल और सब्जियां आठ प्रतिशत, मसाले दो प्रतिशत और धान की कीमतों में एक प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। हालांकि पान पत्ता 14 प्रतिशत, अरहर नौ प्रतिशत, मक्का और मुर्गी मांस छह प्रतिशत, चना, समुद्री मछली और उडद चार प्रतिशत, ज्वार और मसूर तीन प्रतिशत, बाजरा और कॉफी दो प्रतिशत बढ़े हैं। इसी समूह में राजमा सूअर का मांस, मूंग, मछली, जौ, रागी और चाय की कीमतें एक प्रतिशत बढ़त में रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।