कौन बनेगा आईपीएल नीलामी का सबसे बड़ा करोड़पति

Who will become the biggest millionaire in IPL auction

नीलामी में कुल 332 खिलाड़ी भाग्य आजमाएंगे | IPL Auction

29 विदेशियों सहित 73 खिलाड़ियों को खरीदा जाना है

दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत की कीमत 15-15 करोड़ रुपये

कोलकाता (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 के आगामी (Who will become the biggest millionaire in IPL auction) सत्र की गुरूवार को यहां होने वाली नीलामी में खिलाड़ियों की मंडी फिर सजने वाली है और सभी निगाहें इस बात पर रहेंगी कि इस बार नीलामी में कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकता है। नीलामी में कुल 332 खिलाड़ी भाग्य आजमाएंगे और इनमें से 29 विदेशियों सहित 73 खिलाड़ियों को खरीदा जाना है।

विराट कोहली 17 करोड़ रुपये की कीमत के साथ इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी

  • आईपीएल नीलामी का इतिहास है कि हर बार कोई ऐसा खिलाड़ी निकल कर सामने आता है जिस बार जमकर कीमत लगती है।
  • और वह रातों रात सबसे बड़ा करोड़पति बन जाता है।
  •   विराट कोहली 17 करोड़ रुपये की कीमत के साथ इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
  • चेन्नई सुपरकिंग्स के महेंद्र सिंह धोनी कीमत 15-15 करोड़ रुपये है।

मनीष पांडेय को 11 करोड़ रुपये में बरकरार | IPL Auction

चेन्नई ने सुरेश रैना को 11 करोड़, किंग्स इलेवन पंजाब ने लोकेश राहुल को 11 करोड़, कोलकाता नाईटराइडर्स ने सुनील नारायण को 12.50 करोड़, मुंबई ने हार्दिक पांड्या को 11 करोड़, राजस्थान रॉयल्स ने स्टीवन स्मिथ और बेन स्टोक्स को 12.50 करोड़, बेंगलुरु ने एबी डिविलियर्स को 11 करोड़ और सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर को 12.50 करोड़ तथा मनीष पांडेय को 11 करोड़ रुपये में बरकरार रखा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि नीलामी में किस खिलाड़ी पर कितनी ज्यादा कीमत लगती है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।