गांव में खुशी का माहौल, परिजनों ने बांटी मिठाई, दादी ने मिश्री बांटकर जताई खुशी
CDLU Exam Results: नाथूसरी चौपटा, भगत सिंह। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा द्वारा घोषित एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में गांव शक्कर मंदोरी की बेटी उर्मिला मीनू सहारण ने टॉप-10 सूची में स्थान हासिल किया। उर्मिला शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज की छात्रा है। उर्मिला मीनू सहारण की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है और ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें बधाई दी। Sirsa News
उर्मिला की दादी ने मिश्री बांटकर कर खुशी जताई। यह जानकारी देते हुए उर्मिला के चाचा दिवान सहारण ने बताया कि शानदार परीक्षा परिणाम को लेकर उन्हें बहुत खुशी है और परिजनों और ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई है। उर्मिला मीनू सहारण को बधाई देते हुए गांव के सरपंच चंद्र ने कहा कि बेटियां दिन प्रतिदिन अपनी मेहनत और लगन के बल पर शिक्षा व खेलों में उच्च मुकाम हासिल कर रही है। नाथूसरी चोपटा ब्लॉक समिति के अध्यक्ष सूरजभान बुमरा ने कहा कि गांव में लाइब्रेरी की सुविधा मिलने से छात्र-छात्राओं को काफी फायदा हुआ है। इस मौके पर ग्राम विकास समिति के प्रधान सुशील सहारण, उर्मिला की दादी, उनके परिजन और ग्रामीण मौजूद रहे। Sirsa News
शाह सतनाम जी फुटबॉल चैंपियनशिप संपन्न, विजेता अंबाला, एमएसजी मीत फुटबॉल क्लब रहा रनरअप