Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा अमीर कौन हैं? यहां पढ़ें पूरी डिटेल..

Haryana
Haryana Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा अमीर कौन हैं? यहां पढ़ें पूरी डिटेल..

Haryana: खिजराबाद, सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल कर लिया था, जिसके बाद अब उनसे जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं, चुनावी हलफनामें से यह जानकारी सामने आई हैं कि पूर्व मित्र मंत्री और नारनौंद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु 417 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। वहीं कैप्टन अभिमन्यु ने हलफनामे में बताया है कि उनके परिवार के पास 369.03 करोड़ रुपये की चल और 47.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति हैं। हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री ने चुनाव आयोग को जानकारी दी हैं कि उन्होंने 251 करोड़ रुपये के ब्रांड, डिबेंचर और शेयरों में निवेश किया हैं, कैप्टन अभिमन्यु के पास 21.53 लाख रुपये के सोने के जेवर और अन्य कीमती सामान भी हैं।

Rajasthan New Highway: राजस्थान में आसमान छुएंगे जमीन के रेट, रेतीले टीलों के बीच से बनेगा अब नया रोड़

सावित्री जिंदल के पास हैं इतनी संपत्ति | Haryana

हिसार सीट से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरी सावित्री जिंदल ने अपनी संपत्ति 270 करोड़ रुपये बताई हैं, 76 वर्षीय सावित्री के पास 190 करोड़ रुपये की चल और 80 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति हैं, वह कुरूक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां और प्रसिद्ध उद्योगपति दिवंगत ओपी जिंदल की पत्नी हैं, वह हरियाणा के मंत्री कमल गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

पूर्व सीएम हुड्डा के पास इतनी है अचल संपत्ति | Haryana

पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने हलफनामें में बताया है कि उनके पास और उनकी पत्नी के पास 26.48 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं, उनके पास क्रमश: 7.20 करोड़ रुपये और 19.28 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति हैं, हुड्डा द्वारा चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबित उनके पास कोई वाहन नहीं हैं, लेकिन 1.32 करोड़ रुपये के सोने के जेवर और 23.25 लाख रुपये के चांदी के जेवर हैं, हुड्डा के पास एक राइफल और एक पिस्तौल भी हैं।

दुष्यंत चौटाला के पास 82.08 करोड़ रुपये की संपत्ति

वहीं जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास 82.08 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं, उचाना कलां से चुनाव लड़ रहे दुष्यंत ने क्रमश: 35.73 करोड़ रुपये और 46.35 रुपये की चल और अचल संपत्ति घोषित की हैं।