डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के खिलाफ भारत की क्षमता पर जताया विश्वास

WHO, Coronavirus

जिनेवा/नयी दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से लड़ाई में भारत पर भरोसा जताते हुए कहा है कि देश का स्वास्थ्य निगरानी तंत्र मजबूत है और वह इस महामारी का मुकाबला कर सकता है।
डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपदा कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइकल जे. रेयान ने विशेषकर भारत के संदर्भ में लॉकडाउन में ढील के बारे में पूछे जाने पर कहा “जन स्वास्थ्य निगरानी में भारत का प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है। चेचक, टीबी, पोलियो तथा अन्य बीमारियों में उसका मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है।

इस बात पर अविश्वास का कोई कारण नहीं है कि देश के मजबूत स्वास्थ्य तंत्र का इस्तेमाल इस महामारी के लिए भी किया जा सकता है। इस बीमारी का दीर्घावधि समाधान आने तक ठोस जन स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली से भारत की सरकार, वैज्ञानिक, जन स्वास्थ्य अधिकारी और आम लोग इसे नियंत्रित कर सकते हैं।” डॉ. रेयान ने कहा कि लॉकडाउन बीमारी के संक्रमण को धीमा कर देता है। एक ऐसा समय आता है जब लगता है कि बीमारी नियंत्रण में है। यदि लॉकडाउन के दौरान जन स्वास्थ्य संबंधी ठोस तैयारी कर ली गई है तो लोगों की आजीविका मुहैया कराने के लिए आप इसमें ढील देनी शुरू कर सकते हैं। खतरा तब होता है जब आप बिना तैयारी के लॉकडाउन में ढील देनी शुरू करते हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।