कोरोना के नए वेरिएंट की संक्रमण क्षमता बहुत ज्यादा
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब तो गांव में भी कोरोना आ चुका है। देश में आक्सीजन की कमी से अलग-अलग हिस्सों में मौते हो रही है। वहीं डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि भारत में फैल रहे स्ट्रेन को वैरिएंट ऑफ कंसर्न बताया है। डब्ल्यूएचओ के वैज्ञानिकों का मानना है कि भारत में फैल रहे बी.1.617 ज्यादा संक्रामक लग रहा है और यह आसानी से फैल रहा है। डब्ल्यूएचओ ने यह भी बताया कि भारत के साथ-साथ और भी कई देश और वह खुद भी इस वेरिएंट पर स्टडी कर रहा है। जल्द ही इसके बारे में और डिटेल जानकारी सामने आ सकेगी।
कोरोना से बचने के लिए एकमात्र उपाए वैक्सीननेशन
डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने इससे पहले कहा था कि भारत में अचानक से कोरोना विस्फोट के पीछे की सबसे बड़ी वजह ये नया वेरिएंट ही है, जो कि ज्यादा संक्राम और जानलेवा भी है। उन्होंने कहा कि इससे बचने का एकमात्र उपाए वैक्सीननेशन है और भारत को इसमें तेजी लाने की जरूरत है।
अधिकतर राज्यों ने लगाया लॉकडाउन
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बताया था कि महाराष्टÑ, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान कर्नाटक, गुजरात, आंध्रप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, बिहार और मध्यप्रदेश में देश के 82.84 फीसदी सक्रिय मामले हैं। भारत में अब तक 17.01 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी है। 3.57 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना केस को देखते हुए अधिकतर राज्यों ने लॉकडाउन घोषित किया हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।