काबुल (एजेंसी)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस सोमवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे और उनकी प्रधानमंत्री मुल्ला हसन अखुंद, उनके उप प्रधानमंत्री मुल्ला बरादर और सरकारी अधिकारियों सहित तालिबान नेतृत्व के साथ बैठक होने की उम्मीद है। टोलो न्यूज ने स्वास्थ्य मंत्री वाहिद मजरूह के हवाले से बताया कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख के काबुल में अधिकारियों के साथ अफगान स्वास्थ्य क्षेत्र में विश्व बैंक की सहायता में कटौती और इसे फिर से शुरू करने की संभावनाओं पर भी बात करने की उम्मीद है। टोलो न्यूज ने सूचना और संस्कृति मंत्रालय के सांस्कृतिक आयोग के सदस्य अहमदुल्ला वासीक के हवाले से कहा कि डॉ. घेब्रेयेसस प्रधानमंत्री मुल्ला हसन अखुंद, उप प्रधानमंत्री मुल्ला बरादर और कार्यवाहक कैबिनेट के कार्यवाहक विदेश मंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।