पटियाला में ट्रैफिक सुधार को लेकर उठाए ठोस कदम, बाजारों में लगी सफेद पट्टियां

Patiala News
Patiala News: एसडीएम के नेतृत्व में बाजारों में सफेद पट्टियां लगाती नगर निगम की टीमें।

ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए शहरवासी दें सहयोग: एसडीएम

  • एसडीएम ने पुलिस व नगर निगम की टीमों सहित शहर का किया दौरा | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। White Lines On The Roads: डिप्टी कमिशनर डॉ. प्रीती यादव के निर्देशों पर कार्रवाई करते एसडीएम पटियाला मनजीत कौर ने पुलिस व नगर निगम की टीमों सहित शहर के बाजारों का दौरा किया। उन्होंने बाजार में पास खड़े होकर सड़क पर सफेद पट्टी लगवाई व लोगों से अपील की कि ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए शहरवासी सहयोग करते हुए अपने दोपहिया वाहन सफेद पट्टी के अन्दर ही लगाए ताकि बाजार में ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म किया जा सके। Patiala News

अपने दौरे दौरान एसडीएम ने दुकानदारों व व्यापार मंडल के सदस्यों को भी हिदायत दी कि दुकानदार अपनी दुकान का सामान व बोर्ड आदि सड़कों पर न रखें। उन्होंने कहा कि चौपहिया वाहनों के लिए भी बाजार के बाहर पार्किंग की अलग व्यवस्था है व चौपहिया वाहन चालक वाहन की पार्किंग निर्धारित स्थान पर ही करें। इस मौके उनके साथ डीएसपी सिटी-1 सतनाम सिंह, नगर निगम के लैंड ब्रांच से मनीश पुरी, एसएचओ कोतवाली हरजिन्द्र सिंह ढिल्लों व एसएचओ डिवीजन नम्बर 2 सुरजीत सिंह भी मौजूद थे। Patiala News

त्रिपड़ी मार्केट, अदालत बाजार व अनारदाना चौंक का दौरा करते एसडीएम मनजीत कौर के नेतृत्व वाली टीम ने लोगों से ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करने की अपील करते कहा कि प्रशासन द्वारा बाजारों की सड़कों पर लगाई गई सफेद पट्टी के अन्दर-अन्दर ही दोपहिया वाहन लगाए जाएं व व चौपहिया वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थान पर ही की जाए।

एसडीएम ने कहा कि डिप्टी कमिशनर डॉ. प्रीती यादव के निर्देशों पर चलाई यह विशेष मुहिम इसी तरह आगे भी जारी रहेगी और अगर कोई नियमों की उल्लघंना करता है तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इससे पहले एसडीएम मनजीत कौर ने जिला प्रबंधकीय कॉम्प्लैक्स में अधिकारियों के साथ ट्रैफिक समस्या के हल के लिए बैठक की व ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों को निरंतर बाजारों की चैकिंग करने के निर्देश दिए। Patiala News

यह भी पढ़ें:– हथियारों की खेप पहुंचाने की कोशिश करते दो आरोपी गिरफ्तार, 8 आधुनिक पिस्तौल बरामद