Arvind Kejriwal in Tihar: केजरीवाल पहुंचे तिहाड़, जाते-जाते कही ये बड़ी बात!

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal in Tihar: केजरीवाल पहुंचे तिहाड़, जाते-जाते कही ये बड़ी बात!

Arvind Kejriwal in Tihar: नई दिल्ली। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से ली 21 दिन की अंतरिम जमानत की समाप्ति के बाद रविवार को तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया। लेकिन जाते-जाते अपने कार्यकर्ताओं से कह गए कि पता नहीं अब, कब वापिस आउंगा? Arvind Kejriwal

उल्लेखनीय है कि 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में अंतरिम जमानत देते हुए 2 जून को सरेंडर करने को कहा था। केजरीवाल ने सरेंडर करने से पहले कहा, ‘‘मैं जेल इसलिए नहीं जा रहा हूं कि मैं भ्रष्टाचार में शामिल था, बल्कि इसलिए जा रहा हूं क्योंकि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई थी।’’ केजरीवाल ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर मत्था टेका। उन्होंने कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में भी दर्शन किए।

इस बीच, भाजपा नेता मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधा और उन्हें दिल्ली का खलनायक करार दिया। तिवारी ने कहा, ‘‘शहर में पानी का संकट है। विभाग उनके अधीन आता है, लेकिन उन्होंने कभी दिल्ली के लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने की कोशिश नहीं की। आज अरविंद केजरीवाल राजघाट गए। अगर उन्होंने महात्मा गांधी का अनुसरण किया होता, तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ता।’’ Arvind Kejriwal

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि कोर्ट और संविधान का सम्मान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद तिहाड़ जेल में सरेंडर किया। Arvind Kejriwal

Jammu and Kashmir: पहाड़ियों में भीषण आग, देखें, भीषण आग का दृश्य!