ट्यूब्वैल के लिए कुआं खोदते वक्त अचानक जमीन से लावे के तरह निकलने लगा पानी

Jaisalmer News
Jaisalmer News: ट्यूब्वैल के लिए कुआं खोदते वक्त अचानक जमीन से लावे के तरह निकलने लगा पानी

जैसलमेर के मोहनगढ़ इलाके के नहरी क्षेत्र में चक 27 बीडी के 3 जोरा माइनर के पास का मामला

  • अचानक हुए जल रिसाव से ग्रामीणों में फैली दहशत

जैसलमेर (एजेंसी)। Jaisalmer News: राजस्थान में जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में एक दुर्लभ भूगर्भीय घटना घटी, जिसके तहत एक खेत में पानी के लिए मशीन से ट्यूबवेल खोदते समय करीब 850 फुट खुदाई के बाद अचानक जमीन से पानी खुद वेग से निकलने लगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पानी का दबाव इतना जबरदस्त है कि करीब 10 फुट ऊंची पानी की तेज बौछार निकलने लगी। ऐसा होते देख आसपास के ग्रामीण डर गए और दूर भाग गए। पानी ऐसे निकलने लगा जैसे ज्वालामुखी से लावा निकल रहा हो। Jaisalmer News

प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर के मोहनगढ़ इलाके के नहरी क्षेत्र में चक 27 बी डी के तीन जोरा माइनर के पास विक्रम सिंह का खेत है। उस खेत में ट्यूबवेल की खुदाई के लिए मशीन लगाई है। पानी के लिए मशीन ने करीब 850 फुट तक खुदाई की। अचानक पानी तेज धार के साथ बाहर निकलने लगा। वहां ट्यूबवेल खोदने की मशीन ट्रक समेत जमीन में गिर गई। अचानक हुए हादसे में ग्रामीण दहशत में आ गए। इस दौरान फटी जमीन से अचानक पानी बाहर आने लगा। जमीन करीब 10 फुट ऊपर धार बह रही है। Jaisalmer News

लोगों ने भूजल विभाग को इसकी जानकारी दी। भूजल विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नारायण दास इनखिया ने बताया कि जैसलमेर जिले में नहरी क्षेत्र 27 बी डी में ट्यूबवेल खोलते समय जमीन से अचानक पानी और धरती से बाहर वेग के साथ बाहर आना शुरू हो गया। यह पानी निरंतर जारी है, जिसे रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सारे प्रयास किया जा रहे हैं। हालांकि पानी लगातार 12 घण्टे से निरंतर निकल रहा है, और करीब जमीन से ऊपर 10 फीट ऊंची पानी की धार निकल रही है , इसमें और बढ़ोत्तरी होने की संभावना है, और काफी लम्बे समय तक पानी भूगर्भ से बाहर अनवरत निकलने की संभावना है।

आर्टिजन कंडीशन की वजह से हुई घटना | Jaisalmer News

उन्होंने बताया कि भूजल का यह अथाह प्रवाह भूगर्भ में भूविज्ञान की भाषा में आर्टिजन कंडीशन की वजह से हो सकता है। भूगर्भ में बलुआ पत्थर में कोई दबा भूजल भंडार में छिद्र होने पर भूगर्भ से अपने आप वेग से पानी निकलने लगता है। इनखिया ने बताया कि यहां से निकल रहा पानी चट्टानों का जोड़ है। पानी के साथ सफेद रंग की बालू भी आ रही है। जिस तरह से पानी का बहाव देखा जा रहा है, यह काफी दिनों तक जारी रह सकता है। इसके पास नहीं जाना चाहिए। इससे कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। फिलहाल आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया गया है।

500 मीटर के दायरे में जाने पर रोक

इस संबंध में उप तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मोहनगढ़ ललित चारण ने बताया कि उस क्षेत्र के आसपास के आमजन को सूचित किया है कि जहां से पानी का रिसाव हो रहा है उस क्षेत्र के 500 मीटर की परिधि में न तो कोई व्यक्ति जाए और न ही अपने पशुधन को पास में जाने दें। उन्होंने आगाह किया है कि बहता पानी या हो रही गैस के रिसाव के कारण उनके पशुधन को या व्यक्ति को नुकसान हो सकता हैं। उन्होंने बताया कि भूगर्भ से गैस निकल रही है, जिसकी वजह से पानी उछल रहा है। Jaisalmer News

अगर ट्रक को हटाया गया तो गैस का रिसाव और ज्यादा बढ़ जाएगा। फिलहाल आम सूचना जारी कर मौके को खाली करवाकर अस्थायी पुलिस चौकी लगाई जा रही है। तेल गैस कम्पनी ओएनजीसी के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है ताकि उनकी टीम मौके पर आए तो कुछ निस्तारण हो। फिलहाल मौके पर गैस की बदबू आ रही है। गड्ढे में ट्रक फंसा है और गड्ढे से कीचड़, पानी और गैस निकल रही है।

यह भी पढ़ें:– Snake: कार के अंदर सांप, मचा हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here