रायबरेली या वायनाड में से राहुल गांधी कौन सी सीट रखेंगे अपने पास! दिया ये जवाब!

Rahul Gandhi
रायबरेली या वायनाड में से राहुल गांधी कौन सी सीट रखेंगे अपने पास!

नेता प्रतिपक्ष के प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने कहा-जल्द लूंगा फैसला

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति ने पार्टी नेता राहुल गांधी को सर्वसम्मति से लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने का प्रस्ताव पारित किया और कहा कि गांधी ही लोकसभा में पार्टी के मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठा सकते हैं। Rahul Gandhi

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल तथा पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने शनिवार को कार्य समिति की बैठक के बाद यहां पार्टी मुख्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कार्य समिति ने गांधी को विपक्ष का नेता बनने का प्रस्ताव पारित किया है और उन्हें उम्मीद है कि गांधी इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेंगे। वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘कार्य समिति ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया है।

गांधी इसके लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं और वह संसद में पार्टी के मुद्दों को शिद्दत के साथ उठाने और पार्टी का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं।’’ गांधी ने कहा है कि वह कार्यसमति के निर्णय पर बहुत जल्द फैसला लेंगे। यह पूछे जाने पर कि गांधी रायबरेली या वायनाड में से अपने पास कौर सी सीट रखेंगे, उन्होंने कहा कि इस बारे में तीन-चार दिन में फैसला लिया जाएगा। जनता दल-यू अध्यक्ष तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया समूह की तरफ से प्रधानमंत्री बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। Rahul Gandhi

कांग्रेस को खत्म करने की कई कोशिशें हुईं

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी यात्रा इस बार ज्यादा ही चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन कांग्रेस के सभी नेता तथा कार्यकर्ता लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए योद्धाओं की तरह लड़े। कांग्रेस को खत्म करने की कई कोशिशें हुईं , लेकिन पार्टी मजबूती से खड़े रही। भाजपा का मात्र एक एजेंडा लोगों को बांटना था, लेकिन कांग्रेस तथा इंडिया समूह हर मोर्चे पर मजबूती से खड़ा रहा।’’

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लोकसभा में जिन क्षेत्रों में उम्मीद से कम सीटें पार्टी को मिली है उसके कारणों की समीक्षा की जा रही है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उन राज्यों में तथा क्षेत्र में स्थिति का आकलन करने के लिए समिति का गठन करेंगे। समितियां जो रिपोर्ट देंगी, उसके आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष उन राज्यों में पार्टी की स्थिति में सुधार के लिए कदम उठाएंगे। Rahul Gandhi

देश की जनता के एक बड़े तबके ने आम चुनाव में कांग्रेस पर भरोसा किया है, इसलिए जनमत को विनम्रता से स्वीकार करते हुए हमें अनुशासित और एकजुट होकर लोगों के भरोसे पर खरा उतरना है। Rahul Gandhi

-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

जो काम प्रशासन व गोताखोर नहीं कर पाये, उसे सिरसा के इस छोटे से गांव के सेवादारों ने कर दिखाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here