लेकर कहां कुछ वापिस जाना ये शरीर भी दान है…

Where to go back, this body is also charity ...

98 वर्षीय माता जसमेल कौर इन्सां की मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान

श्री मुक्तसर साहब (भजन सिंह समाघ /सुरेश गर्ग)। डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणाओं पर चलते ब्लॉक चिब्बड़ावाली गांव रामगढ़ चुंघा (श्री मुक्तसर सहब) में सचखंड निवासी माता जसमेल कौर इन्सां (98 वर्ष) पत्नी सरमुख सिंह इन्सां पुत्र हसां सिंह इन्सां, गुरजंट सिंह इन्सां, सचखंड निवासी गोपी सिंह इन्सां के परिवार व गुरतेज सिंह इन्सां जिला जिम्मेवार शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग ने उनके मरणोंपरांत उनकी मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान की। इस मौके उनके पोते गुरतेज सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी पावन प्रेरणाओं पर चलते सभी परिवार की सहमति से माता जसमेल कौर इन्सां मृत देह को मैडीकल रिसर्च के लिए दान किया गया है।

  • मानवाता भलाई कार्याें में बढ़चढ़ लेते है हिस्सा

माता जसमेल कौर इन्सां ने 1978 में परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज से नाम की अनमोल दात प्राप्त कर सभी परिवार को डेरा सच्चा सौदा से नाम दिला कर कुल मालिक के साथ जोड़ा।  माता जसमेल कौर इन्सां डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे मानवाता भलाई कार्याें में बढ़चढ़ हिस्सा लेते और हर वक्त सेवा कामों प्रति तत्पर रहते व पारिवारिक सदस्यों को भी सेवा के लिए प्रेरित करते रहते थे।

इस मौके ब्लाक भंगीदास अंग्रेज सिंह इन्सां ने बताया कि माता जसमेल कौर इन्सां की मृत देह को मैडीकल रिसर्च के लिए सरकारी राजिन्द्रा अस्पताल व मैडीकल कॉलेज (पटियाला) में भेजा रहा है जहां मैडीकल विज्ञान के विद्यार्थी इस शरीर पर रिसर्च कर भयानक बीमारियों व इलाज के लिए हल करने का प्रयास करेंगे। उन की अंतिम यात्रा को रवाना करते समय ब्लॉका की साध-संगत और पारिवारिक सदस्यों ने माता जसमेल कौर इन्सां अमर रहे के नारे लगाकर अंतिम विदायगी दी।

इस मौके बलदेव सिंह पूर्व एमएलए, परमिन्दर सिंह पक्ष कौंसलर व जिला अध्यक्ष एससी विंग अकाली दल बादल, अमरजीत सिंह इन्सां, ब्लॉक चिब्बड़ावाली के जिम्मेवार गुरादित्त सिंह इन्सां, सुखपाल सिंह इन्सां, दिलबाग सिंह इन्सां, गुरविन्दर सिंह इन्सां, गुरराज सिंह इन्सां, प्रमरित सिंह इन्सां, राजपाल सिंह इन्सां, हरफूल सिंह इन्सां, जिन्दरपाल सिंह इन्सां, दविन्दर सिंह इन्सां, अमरजीत सिंह इन्सां, ब्लॉक श्री मुक्तसर साहब के जिम्मेवार गुरप्रीत सिंह इन्सां, दर्शन सिंह इन्सां, व जसविन्दर सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे।

  • गांव रामगढ़ चुंघा में यह चौथा शरीरदान : गुरदित्त सिंह इन्सां

गुरदित्त सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते इस गांव में से पहले भी मैडीकल रिसर्च के लिए तीन शरीरदान किए जा चुके हैं। गांव राम गढ़ चुंघा में से उतार सिंह इन्सां, मलकीत सिंह इन्सां, करनैल सिंह इन्सां व आज माता जसमेल कौर इन्सां की मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान की है जो कि गांववासियों के लिए बड़े गर्व की बात है कि जो सदस्य डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ कर मानवाता भलाई कार्य करते हैं व मरणोंपरांत भी वह अपने पंच भौतिक शरीर को मानवता के लेखे लगा गए। इससे बड़ी बात गांववासियों के लिए और क्या हो सकती है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।