पूज्य गुरु जी ने कहां पर लिया था गुरुमंत्र, जानें रोचक जानकारी

msg
पूज्य गुरु जी ने कहा पर लिया था नाम, जानें रोचक जानकारी

सर्दी और गर्मी के मीठे अहसास को अपने आंचल में समेटेने वाला मार्च महीना फिर से डेरा सच्चा सौदा के लिए तीसरी बार साक्षी बनने को आतुर था। 25 मार्च 1973 का दिन था, जब पूज्य हजूर पिता संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां अपने नन्हें-नन्हें कोमल कदमों से डेरा सच्चा सौदा दरबार में पधारे थे, पूज्य बापू स. मग्घर सिंह जी के पावन सान्निध्य में पूज्य पिता जी अपने मुर्शिदे-कामिल से रूबरू हो रहे थे। उस दिन नाम दान का प्रोग्राम शाह मस्ताना जी धाम के तेरावास व सचखण्ड हाल के बीच वाले पंडाल में था।

Right Way to Eat Anjeer: अंजीर कब खाना है फायदेमंद और कब नुकसानदायक? जानें पूरी जानकारी

आपजी अपने पूजनीय बापू जी के साथ गुरूमंत्र लेने वालों में पीछे ही बैठे हुए थे। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज ने आपजी को आगे बुलाते हुए फरमाया, ‘‘काका, अग्गे आ जाओ।’’परमपिता जी ने घर-परिवार के बारे में काफी बातें करते हुए अपनी कुर्सी (स्टेज) के पास बिठाकर गुरुमंत्र की बख्शिश की। पूजनीय परमपिता जी ने आपजी को 23 सितंबर 1990 को सबके सामने साध-संगत में अपने पवित्र कर-कमलों से अपना उत्तराधिकारी घोषित कर गुरगद्दी पर विराजमान किया। आपजी ने साध-संगत में ये भी वचन किये कि ये हमारा ही रूप हैं। आपजी ने ये भी फरमाया कि हम थे, हम हैं और हम ही रहेंगे।

पूजनीय परमपिता जी ने डेरा सच्चा सौदा में गुरगद्दी की नई रस्म शुरू करते हुए गुरगद्दी बख्शिश करने से कुछ महीने पहले ही पूज्य हजूर पिता जी के नाम सरकारी वसीयत लिखवा दी। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने मानवता की भलाई के लिए समय-समय पर नए कार्य शुरू किए हैं। वर्तमान में डेरा सच्चा सौदा द्वारा 162 मानवता भलाई कार्य किए जा रहे हैं, जिसके तहत डेरा सच्चा सौदा के लगभग सात करोड़ अनुयायी, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार व साध-संगत दुनियाभर में दीन-दुखियों, बेसहारों, बीमारों, लाचारों व जरूरतमंदों तथा भूखे-प्यासे लोगों, पशु-पक्षियों आदि के लिए दिन-रात सेवाकार्य में जुटी हुई है। रक्तदान, नेत्रदान, जीते-जी गुर्दादान व मरणोपरांत शरीरदान की अनूठी मुहिम चलाने वाला डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई कार्यों में विश्वभर में अनेकों खिताब हासिल कर चुका है।

Sinking Cities: आने वाले समय में पानी में डूब जाएगें दुनिया के ये शहर, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा