EPFO News: ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ब्याज दर को 8.25 फीसदी को बरकरार रखा। अब कई खाताधारको को इस बात का इंतजार है कि कब उनके खाते में पीएफ का ब्याज आएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी कोई राशि जमा की जाएगी वह पूरी पेमेंट के साथ ही होगी, बकौल ईपीएफओ इसमें किसी को भी ब्याज का कोई नुकसान नहीं होगा। गौरतलब हैं कि पीएफ के ब्याज की पेमेंट जल्द ही आपके अकाउंट में आ जाएगी। माना ये जा रहा है कि सितंबर तक आपकी पेमेंट आ सकती है।
Agriculture News: पांच एकड़ में बागवानी, दो लाख प्रति एकड़ कमाई
कैसे चेक करें बैलेंस? EPFO News
EPFO के सदस्य पासबुक पोर्टल के जरिए अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, सबसे पहले पासबुक पोर्टल पर जाएं, इसके बाद यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें, उस PF खाते को सेलेक्ट करें, जिसे आप देखना चाहते हैं, इसके बाद सबी ट्रांजेक्शन के लिए PF पासबुक देखें और क्लिक करें।
ये है अन्य तरीके
आप यह काम उमंग ऐप के जरिए भी कर सकते हैं, यहां आपको एढऋड का आइकन दिख जाए, इस पर क्लिक कर वही प्रक्रिया दोहराएं जो ऊपर बताई गई हैं, आप 7738299899 पर एसएमएस करके भी अपना बैलेंस देख सकते हैं, हालांकि, इसके लिए आपका EPFO उस मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए, आप PF से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर भी बैलेंस चैक कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा ब्याज | EPFO News
इस समय में पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है। अगर पोस्ट आॅफिस में 5 साल तक के लिए धनराशि जमा की जाती है तो 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। किसान विकास पत्र पर भी इतना ही ब्याज है। तीन साल तक के टर्म डिपोजिट पर ब्याज की दर 7.1 फीसदी है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2 फीसदी ब्याज मिलता है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 7.7 फीसदी ब्याज है। वही पोस्ट आॅफिस सेविंग पर महज 4 फीसदी सलाना ब्याज का लाभ मिल रहा है। इस लिहाज से पीएफ पर मिल रहा ब्याज सबसे ज्यादा है।