चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सभी राजनीतिक पार्टियां हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर तैयारी कर रही है। लेकिन इस बीच चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त धनपत सिंह का बड़ा बयान आया है। चुनाव आयुक्त ने कहा कि अगर हाईकोर्ट से चुनाव को लेकर अनुमति मिल जाती है तो तत्काल कार्यक्रम जारी करके एक माह में चुनाव करवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय से पंचायत चुनाव को लेकर अनुमति मिल गई है लेकिन सरकार की ओर से अभी उनके पास चिट्ठी नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि जैसे ही सरकार की ओर से उन्हें पत्र प्राप्त होगा वैसे ही मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा जिसमें दो महीने का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के बाद एक महीने के अंदर-अंदर पंचायती चुनाव करवा लिए जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।