कब रूकेंगे मासूमों के साथ अत्याचार

Kairana News
Kairana News: चार युवकों पर महिला से दुराचार का आरोप, मुकदमा दर्ज

यूपी-एमपी सीमा पर मुठभेड़, 4 साल की मासूम का दुराचारी गिरफ्तार

  • बच्ची की हालत गंभीर
  • आरोपी पुलिस की गोली से घायल

इटावा (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बढ़पुरा थाना क्षेत्र के तहत उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा पर चंबल पुल के पास पुलिस और क्राइम ब्रांच के संयुक्त चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में चार साल की बच्ची के साथ दुराचार के आरोपी को वीरवार को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया जब पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

इटावा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने आज यहां कहा कि बढ़पुरा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच संयुक्त रूप से बदमाशों की तलाश में चंबल नदी के पुल पर चेकिंग कर रही थी। उन्हें एक संदिग्ध बदमाश आता हुआ दिखाई दिया जिसे संयुक्त टीम ने रोकने की कोशिश की लेकिन उसने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर गोली चला दी बदले में संयुक्त टीम की ओर से भी आत्म रक्षार्थ गोली चलाई गई जिसमें वह संदिग्ध के बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। वहीं इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है उनका कहना है कि मासूमों के साथ लगातार बढ़ रहे अत्याचारों पर सरकार को कोई ठोस कदम उठाने चाहिए। जिससे देश में कहीं भी ऐसी कोई घटना न हो।

आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद

पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश अरुण कुमार है। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। बदमाश की पहचान के साथ में ही यह बात भी तस्दीक हुई कि यह वही बदमाश है जिसमें 18 जनवरी को बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिक लड़की के साथ में उस वक्त दुराचार किया जब वह अपनी दादी के साथ में खेत में जा रही थी। बदमाश को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

क्या है पूरा मामला:

18 जनवरी को इटावा जिले के बढ़पुरा इलाके मे टॉफी दिलाने के बहाने चार वर्षीय बच्ची के साथ आरोपी ने दुराचार किया। बच्ची गंभीर हालत में रोते हुए किसी तरह घर पहुंची तो परिजन उसकी हालत देखकर हैरान रह गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची को अस्पताल में एडमिट करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।