EPF interest for FY 2023-24: EPFO ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर को 8.15 फीसदी से बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दिया था, अब कई खाताधारको को इस बात का इंतजार है कि कब उनके खाते में पीएफ का ब्याज आएगा, इस संबंध में कई लोग सोशल मीडिया पर EPFO से सवाल भी कर रहे हैं, जिसका जवाब भी संस्थान ने दिया हैं, EPFO ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि अभी PF ब्याज के भुगतान की प्रक्रिया में हैं और जल्द ही यह राशि आपके अकाउंट में नजर आएगी। EPF Interest
एढऋड का कहना है कि जब भी कोई राशि जमा की जाएगी वह पूरी पेमेंट के साथ ही होगी, बकौल EPFO इसमें किसी को भी ब्याज का कोई नुकसान नहीं होगा, आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 28.17 करोड़ एढऋ खाताधारकों को ब्याज दिया जा चुका हैं, अगर कोई व्यक्ति अपना EPFO का बैलेंस चेक करना चाहता हैं तो वह भी बड़े आराम से किया जा सकता हैं।
कैसे चेक करें बैलेंस? EPF News
EPFO के सदस्य पासबुक पोर्टल के जरिए अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, सबसे पहले पासबुक पोर्टल पर जाएं, इसके बाद यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें, उस PF खाते को सेलेक्ट करें, जिसे आप देखना चाहते हैं, इसके बाद सभी ट्रांजेक्शन के लिए PF पासबुक देखें और क्लिक करें।
ये है अन्य तरीके
आप यह काम उमंग ऐप के जरिए भी कर सकते हैं, यहां आपको EPFO का आइकन दिख जाए, इस पर क्लिक कर वही प्रक्रिया दोहराएं जो ऊपर बताई गई हैं, आप 7738299899 पर एसएमएस करके भी अपना बैलेंस देख सकते हैं, हालांकि, इसके लिए आपका UN उस मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए, आप UAN से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर भी बैलेंस चैक कर सकते हैं।
Participate in our EPFO quiz and win a certificate of appreciation. Comment the answer with your name and district.
The first 10 participants with the right answer will get a certificate of appreciation.#EPFOquiz #EPFOservices #EPFOwithYou #HumHaiNa #EPFO #EPF #ईपीएफओ #ईपीएफ pic.twitter.com/YxM7wTcnDj
— EPFO (@socialepfo) April 22, 2024