पिहोवा हैरिटेज सिटी कब बनेगा, 7 साल पहले हुई थी घोषणा: जस्तेज सिंह संधू

Kurukshetra News
Kurukshetra News: सरस्वती ड्रेन में बन रहे बांध का मुआयना करते जस्तेज सिंह संधू।

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज)। Kurukshetra News: विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थली पिहोवा को भाजपा सरकार द्वारा 7 साल पहले हैरिटेज सिटी बनाने की घोषणा की थी, कहा गया था इसका पूरा मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है, जिसमें पिहोवा के सभी तीर्थ स्थल, ऐतिहासिक स्थलों को विकसित करने के साथ साथ सरस्वती तीर्थ का सौंदर्यकरण किया जाना था, लेकिन धरातल पर देखें तो अभी तक पिहोवा में ऐसा कुछ भी देखने को नही मिल रहा है, इसके विपरीत जो कुछ हुआ वह भी पानी में बहने की कगार पर है, यह शब्द पूर्व कृषि मंत्री जसविंद्र सिंह सन्धु के बड़े बेटे जस्तेज सिंह संधू

ने पिहोवा स्तिथ सरस्वती ड्रेन  का मुआयना करते हुए कहे, उन्होंने कहा जनता के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है, भाजपा नेताओं द्वारा दावा किया जा रहा था कि सरस्वती ड्रेन के दोनों और पगडंडी को सेर के लिए स्टोन पिचिंग का कार्य किया जाएगा उसमे पर्यटकों के मनोरंजन के पिकनिक स्थल के रूप में विकसित कर ड्रेन में स्वच्छ पानी चलकर बोटिंग चलाई जाएंगी, लेकिन पानी रोकने के लिए बने बांद का एक हिस्सा मिट्टी खिसकने से बह गया है और इसमें बड़े स्तर पर घोटाला किया गया प्रतीत हो रहा है। Kurukshetra News

जरूरी कार्य शहर को जोड़ने वाले पूल के निर्माण का कार्य कच्छुवा चाल चल रहा है, कहीं कोई कहने सुनने वाला नही है 2 साल से शहर वासी, दूर से आने वाले पर्यटकों को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, आसपास के दुकानदारों के मुहं का निवाला छीन लिया गया है । संधू ने कहा पुल के निर्माण का कार्य जनहित में जल्द पूरा किया जाना चाहिये। इस मौके पर कार्य कर रहे नरेगा के मजदूरों से भी उनकी बात हुई, देखा गया गन्दे पानी में कार्य कर रहे मजदूरों के पास उनकी सुरक्षा के लिए कोई संसाधन नही थे, उन्होंने मजदूरों को उचित संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग की। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– राहुल से मिले किसान नेताओं की उनकी आवाज उठाने का आग्रह