ससुरालियों को पिटवाया
हनुमानगढ़। कार्य निपटाकर रात्रि को घर पहुंचे एक युवक को अपनी पत्नी को खाना बनाने की बात कहना महंगा पड़ गया। इससे नाराज पत्नी ने अपनी जान-पहचान के लोगों को बुलाकर पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों को पिटवा दिया। इस संबंध में युवक ने अपनी पत्नी सहित आठ व्यक्तियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार सतनाम सिंह (30) पुत्र तेजासिंह निवासी वार्ड एक, दो डीबीएल, डबलीबास मौलवी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी पत्नी अनिता देवी झगड़ालू किस्म की औरत है। आए दिन किसी न किसी बात को लेकर अनिता उससे व उसके परिवार के साथ लड़ाई-झगड़ा कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। गुरनाम, कृष्ण बावरी, कश्मीर सिंह, सीमा पत्नी कश्मीर सिंह, खजर खां पुत्र कालू खां, संदीप राम पुत्र कृष्ण व हरमीत सिंह आदि लोग उसकी जान-पहचान के हैं जो उसकी पत्नी अनिता को उकसाते थे। इस कारण अनिता घर का कोई कामकाज नहीं करती थी। जब वह या उसके परिवार के सदस्य इस बारे में कुछ भी कहते तो वह इन लोगों को बुलवाकर उन्हें धमकी दिलवाती।
उसके परिवार ने अनिता व इन सभी लोगों के साथ समझाइश के लिए पंचायत की। उन्होंने गुरनाम वगैरा को ओलमा भी दिया कि वह लोग अनिता को न उकसाएं। वे अनिता को उनके घर में अच्छे से बसने दें ताकि उसका व अनिता का गृहस्थ जीवन सही प्रकार से चल सके। इस पर इन लोगों ने उससे व उसके परिवार के समक्ष अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और आइंदा ऐसे न करने का आश्वासन दिया। लेकिन उसके बावजूद भी अनिता व गुरनाम वगैरा नहीं माने और जब भी मौका मिलता, अनिता इन सभी को बुला लेती और उसके परिवार को धमकी दिलवाती।
पति ने पत्नी सहित 8 के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा | Hanumangarh News
16 मार्च की रात्रि करीब 8 बजे उसने काम से घर लौटने के बाद अपनी पत्नी को खाना बनाने के लिए कहा। इस बात को लेकर अनिता आग बबूला हो गई व उसके साथ लड़ाई-झगड़ा कर शोर मचाने लगी। थोड़ी ही देर में गुरनाम, कृष्ण बावरी, कश्मीर सिंह, सीमा पत्नी कश्मीर सिह, खजर खां पुत्र कालू खां, संदीप राम पुत्र कृष्ण व हरमीत सिंह हाथों में लाठियां लेकर दीवार कूदकर घर में घुसे। दीवार कूदते समय हरमीत सिंह का पैर फिसलने से वह घर में रखी ईंटों पर गिर गया और उसे चोट लग गई। यह लोग उसके परिवार पर घर में रखी ईंटों से हमला करने लगे। उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट करने लगे।
जब उसके पिता तेजासिंह उसे छुड़वाने लगे तो हरमीत सिंह ने धक्का-मुक्की कर उन्हें नीचे पटक लिया और उनकी पगड़ी उतार फेंकी। उसके पिता तेजासिंह की दाढ़ी के बालों को पकडक़र खींचा। उसके शोर मचाने पर पड़ोसी पूर्णसिंह पुत्र पिल्लू सिंह, विनोद पुत्र प्यारा सिंह, जगदीश पुत्र भादर राम व भम्भो कौर वगैरा मौका पर आ गए। इन्होंने बीच-बचाव कर छुड़वाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की धाराओं व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तफ्तीश एससीएसटी सैल सीओ रणवीर साईं कर रहे हैं। Hanumangarh News
Khanauri Border: खनौरी बॉर्डर पर पूरी तरह खाली कराया जाएगा हाइवे: पुलिस