चिंताजनक। उन्नाव की निर्भया की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल (Unnao ki beti)
परिजनों से मिली कांग्रेस महासचिव, पुलिस को भी घेरा (Unnaokibeti)
-
यूपी सरकार पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
उन्नाव (एजेंसी)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश (Unnao ki beti)सरकार से पूछा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिये क्या किया गया। उन्नाव में दुराचार और जलाई गई युवती के परिवार वालों से मिलने आइं श्रीमती वाड्रा ने कहा कि राज्य सरकार जवाब दे कि बार-बार सुरक्षा की मांग करने वाली युवती को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई। नतीजा यह हुआ कि युवती को जला कर मार दिया गया। उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों ने अलग-अलग बात की। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और उन्नाव से पूर्व कांग्रेस सांसद अनु टंडन भी थीं। परिवार वालों से बातचीत के बाद प्रियंका गांधी ने संवाददताओं से कहा कि पीड़ित युवती ने बार-बार पुलिस सुरक्षा मांगी थी, जो नहीं दी गई।
- अब उसके परिवार वालों को धमकी दी जा रही है।
- परिवार वालों ने भी सुरक्षा मांगी है, जो अब तक नहीं मिली है।
- श्रीमती वाड्रा ने आरोप लगाया कि इस सरकार में अपराध और अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवती की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य तथा प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमला रानी वरूण को पीड़ित परिवार से मिलने भेजा है। आदित्यनाथ ने कहा कि युवती को पूरा न्याय दिलाया जायेगा और अपराघियों को कड़ी सजा मिलेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।