देहरादून/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड यात्रा के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ शानदार बॉन्डिंग दिखी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को जब जहां मौका मिला, वह मुख्यमंत्री धामी को शाबासी देते और प्रोत्साहित करते दिखाई दिए। भाषण खत्म कर मुख्यमंत्री जैसे ही प्रधानमंत्री के करीब पहुंचे, तो पहले तो उन्होंने गर्मजोशी से हाथ मिलाया। बाद में मुख्यमंत्री की पीठ भी थपथपा दी। Narendra Modi
एक के बाद एक महत्वपूर्ण फैसले लेने और उन्हें अमल में लाने के मुख्यमंत्री के अंदाज को शीर्ष स्तर पर पसंद किया जा रहा है। चाहे समान नागरिक संहिता हो या राष्ट्रीय खेलों का आयोजन, प्रधानमंत्री के स्तर पर मुख्यमंत्री को भरपूर शाबासी मिली है।
राज्य सरकार के प्रयास पर प्रधानमंत्री संतुष्ट नजर आ रहे हैं
अब शीतकालीन यात्रा के लिए राज्य सरकार के प्रयास पर प्रधानमंत्री संतुष्ट नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने संबोधन में इसका बार-बार जिक्र भी किया। उन्होंने शीतकालीन यात्रा के उत्तराखंड से जुड़े आर्थिक पहलू को रेखांकित करते हुए इसे अभिनव पहल बताया। साथ ही, इसके लिए मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को धन्यवाद भी दिया। अपने संबोधन की शुरूआत में मुख्यमंत्री के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वह गौर करने योग्य रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री को ‘छोटा भाई’ और ‘ऊजार्वान मुख्यमंत्री’ कहते हुए संबोधित किया।
उन्होंने अपनी केदारनाथ यात्रा का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार बढ़िया काम कर रही है। हर्षिल की जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को क्षेत्रवासियों के जबरदस्त उत्साह के दर्शन भी हुए। कार्यक्रम में कई बार ‘मोदी-मोदी’ के नारे गूंजते रहे। इस पर प्रधानमंत्री कई बार मुस्कराए। कई बार उन्होंने विनम्रता से हाथ जोड़ लिए। पारंपरिक परिधान और टोपी पहने प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कई आंचलिक शब्दों का इस्तेमाल भी किया। Narendra Modi
Women’s National Boxing Championship: महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा ग…