Sach Kahoon: महा परोपकार (गुरुगद्दी नशीनी) माह के उपलक्ष में नामचर्चा आयोजित
मेरठ। Saint MSG के महा परोपकार (गुरुगद्दी नशीनी) माह के उपलक्ष में मेरठ कैंट की साध-संगत द्वारा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र लिखवाया रोटा रोड मेरठ पर ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा का आयोजन किया गया।नामचर्चा का संचालन 15 मैंबर रविंद्र इन्सां व राकेश इन्सां द्वारा किया गया। कविराज भाई राजेंद्र इन्सां, सोनू इन्सां, दिनेश इन्सां, विपिन इन्सां, अनुज इन्सां, रिंकू इन्सां, गौरव इन्सां आदि द्वारा पूज्य गुरु जी द्वारा रचित ग्रंथो में से मधुर संगीत की धुनों पर ‘‘तेरा नाम ही करेगा बेड़ा पार नाम से भाई काहे को डरे’’, ‘‘प्रेम पाके जो मुर्शीद का जिया करते हैं, ऐसे प्रेमी ना शिकवे गम किया करते हैं’’ लगाकर साध संगत को भक्ति रस से गदगद कर दिया। Sach Kahoon
साध-संगत को पूज्य गुरु जी के रिकॉर्डिंग वचन भी सुनवाई गए, जिसमें पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि अपने परिवार में घर-घर हस्त में कैसे समन्वय करके सुख शांति हासिल की जा सकती है। सच कहूँ के लकी ड्रॉ में निकाले गए चतुर्थ इनामों को 85 मेंबर सतीश गुप्ता इन्सां व 85 मेंबर बहन बबीता इन्सां द्वारा धर्मपाल इन्सां मोदीपुरम, वेद प्रकाश इन्सां बागपत रोड, नरेंद्र इन्सां कंकरखेड़ा, कृष्णपाल इन्सां रोहटा रोड को वितरित किए गए। Sach Kahoon
इनाम पाकर विजेताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। 85 मेंबर सतीश पठान पुरिया इन्सां द्वारा 23 सितंबर महा परोपकार/ गुरु गद्दी नशीनी दिवस के भंडारे पर साध-संगत को अधिक से अधिक सिरसा चलने के लिए प्रेरित किया गया। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र लखवाया रोटा रोड मेरठ पर कल दिनांक 11 सितंबर को प्रात: 10:00 बजे से 12:00 बजे तक मेरठ जिले की सभी ब्लॉकों की स्पेशल नाम चर्चा का आयोजन किया जाएगा। Sach Kahoon
यह भी पढ़ें:– Indira Rasoi Yojana: अब ‘कोई भूखा ना सोए’ 8 रुपए में पेट फुल होए