सिकंदरपुर से फूलकां को जाने वाली खस्ताहाल सड़क से गुजरा काफिला तो सीएम सैनी…!

Sirsa News
सिकंदरपुर से फूलकां को जाने वाली खस्ताहाल सड़क से गुजरा काफिला तो सीएम सैनी...!

दौरे से दो दिन पहले बनाई गई थी दो वर्षों से अटकी सड़क

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को सरसा दौरे के दौरान अधूरी सड़क से काफिला गुजारने के चलते मार्केटिंग बोर्ड के रवैये पर नाराजगी जताई और इस संबंध में अधिकारियों से जवाब तलब किया है। बता दें कि यह सिकंदरपुर से फूलकां को जाने वाली सड़क पिछले दो साल से खस्ताहाल थी। लेकिन मार्केटिंग बोर्ड ने सीएम दौरे के चलते एक सप्ताह पूर्व ही इस मार्ग को दोबारा निर्माण शुरू किया था, जो अभी अधूरा पड़ा है। Sirsa News

4 विभागों के आपसी तालमेल की कमी आई आड़े

जानकारी अनुसार, मुख्यमंत्री नायब सैनी मंगलवार को सिकंदरपुर से सड़क मार्ग द्वारा फूलकां गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला इस सड़क मार्ग से गुजरते हुए फूलकां पहुंचा तो सीएम सैनी ने सभा स्थल जाने से पहले ही इस मामले में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से जवाब तलबी की। बता दें कि सिकंदरपुर-फूलकां सड़क दो वर्ष पूर्व सरसा शहर को बाढ़ से बचाने के लिए 4 फुट ऊंची मिट्टी डाकर रिंग बांध के तौर पर इस्तेमाल किया गया था। लेकिन उसके बाद नगरपरिषद ने शहर की सीवरेज लाइन के नाम पर इसे खोद डाला।

मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ सुरेश कुमार ने बताया कि विभाग ने छह महीने ही इस सड़क के दोबारा निर्माण का टेंडर लगा दिया था। लेकिन पड़ोसी किसान द्वारा माननीय कोर्ट से स्टे लेने के चलते दोबारा पैमाइश की गई, जिस कारण जनस्वास्थ्य विभाग की पेयजल पाइप लाइन व नगरपरिषद की सीवरेज लाइन सड़क के बीचोंबीच आ गई। वहीं वन विभाग के 8 हरे पेड़ भी सड़क निर्माण में बाधा बन गए। सभी विभागों को कई बार पत्राचार से सहयोग करने का अनुरोध किया गया, लेकिन विभागों ने लेटलतीफी दिखाई जिसके चलते सड़क निर्माण में दिक्कतें आती रही। Sirsa News

Aashiyana Campaign: ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत जरूरतमंद महिला का बनी सहारा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here