छात्राओं ने परिचालकों पर लगाए गाली गलौच व गलत शब्द बोलने के आरोप
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Rangri Khera News: गांव रंगड़ी खेड़ा में सुबह रोडवेज बस में सवार होने के लिए जगह नहीं मिली तो रोष में आए विद्यार्थियों ने रोड जाम कर दिया। छात्राओं के साथ गाली गलौच करने के आरोप पर बस परिचालक और छात्रों के बीच हाथापाई हो गई। जिसके पश्चात सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया। वहीं रोडवेज डीआई अतिरिक्त बस लेकर मौके पर पहुंचे। विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने अतिरिक्त बस देने और सभी बसों को स्टैंड पर रूकवाने की मांग रखी। डीआई ने स्थिति का समाधान करने का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया। करीब डेढ़ घंटे बाद विद्यार्थियों ने जाम खोल दिया। Sirsa News
शहर के साथ लगते गांव रंगड़ी खेड़ा से सुबह के समय काफी संख्या में विद्यार्थी और काम के लिए लोग सरसा आते है। जमाल से सरसा रूट पर अंतिम गांव रंगड़ी होने के कारण गुडियाखेड़ा, धिंगतानियां सहित अन्य गांवों से बसें पूरी भर जाती है। सुबह गांव के बस स्टैंड पर बसें न रूकने से विद्यार्थी रोष में आ गए और आस-पास के दुकानदारों और ग्रामीणों ने विद्यार्थियों के साथ जाम लगा दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद डायल 112 मौके पर पहुंच गई। जाम लगाने के बाद रोड पर रूकी बस में विद्यार्थी सवार होने लगे तो परिचालक और छात्राओं के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद मामला बढ़ गया और छात्रों व परिचालक बीच हाथापाई हो गई। Sirsa News
तभी मौके पर खड़ी टीम मामला शांत करवाया। वहीं छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि परिचालक ने उनके साथ गाली गलौच किया है और पहले भी इस अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करता है। मामला बढ़ने के बाद सदर थाना प्रभारी संदीप टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और डीआई भी अतिरिक्त बस लेकर मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों से मामले की जानकारी जुटाई। डीआई धर्मपाल ने विद्यार्थियों के लिए दो अतिरिक्त बस चलाने व सभी चालक परिचालकों को बस रोकने के निर्देश देने की बात कही और मामला शांत करवाया। करीब डेढ़ घंटे बाद विद्यार्थियों ने जाम खोल दिया।ं
बस परिचालक और छात्रों के बीच हाथापाई होने संबंध में अभी तक शिकायत नहीं आई है। विद्यार्थियों ने बस चालकों की तरफ से बस न रोकने और गाली गलौच के आरोप लगाए थे।
– संदीप कुमार, सदर थाना प्रभारी, सरसा।
बस न रुकने को लेकर विद्यार्थियों ने जाम लगाया था। मौके पर पुलिस भी तैनात थी। तब बस परिचालक के साथ हाथापाई हुई है। अतिरिक्त बस चलाने के निर्देश दे दिए है और सभी चालकों को बस रोकने व यात्रियों को चढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मामला शांत करवा दिया है।
– धर्मपाल, डीआई, सरसा डिपो।
परिचालक को आई चोटें, पुलिस को दी मामले की शिकायत | Sirsa News
गाली गलौच करने के आरोप लगाने के बाद परिचालक से मारपीट किए जाने पर परिचालक के भी चोटें आई। परिचालक को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रोडवेज सांझा मोर्चा ने मामले की शिकायत रोडवेज महाप्रबंधक को भी दी है और ग्रामीणों पर बिना वजह मारपीट करने के आरोप लगाए है। सांझा मोर्चा ने परिचालक के साथ मारपीट करने वाले आरोपितों पर कार्रवाई करवाने को लेकर भी मांग उठाई है। हालांकि घटना में तीन छात्राओं के भी मामूली चोटें लगी है। अभी पुलिस के पास किसी भी पक्ष की शिकायत नहीं पहुंची।
यह भी पढ़ें:– Firing: फिरोजपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो भाई और बहन की मौत