अब यूजी/पीजी में 30 अगस्त तक दाखिला ले सकते हैं विद्यार्थी | Hisar News
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Hisar News: हरियाणा के स्कूलों की तरह अब कॉलेजों को भी अपनी सीट भरने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जब ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद फिजिकल काउंसलिंग के बाद भी कॉलेज में स्नातक स्तरीय सीट नहीं भर पाई तो अब हरियाणा के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने 30 अगस्त तक के लिए एक बार फिर पोर्टल खोल दिया है। Hisar News
अब प्रदेश के विद्यार्थी हायर एजुकेशन विभाग के पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करते हुए अपने मनचाहे कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। इस दौरान बीए, बीएससी,बीकॉम सहित सभी स्नातक स्तरीय कोर्सिज़ में दाखिला लिया जा सकता है। इसी प्रकार स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। हालांकि प्रदेशभर में कालेजों में प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई नियमित रूप से शुरू हो चुकी है।
डायरेक्टर हायर एजुकेशन ने जारी किया पत्र | Hisar News
इस संबंध में डायरेक्टर हायर एजुकेशन की तरफ से हरियाणा के सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल,हरियाणा के सहायता प्राप्त निजी कॉलेज,हरियाणा के स्व-वित्तपोषित महाविद्यालयों के प्राचार्य के नाम पत्र भी जारी कर दिया गया है। जारी किए गए पत्र के अनुसार यूजी प्रथम वर्ष और द्वितीय/तृतीय वर्ष के प्रवेश के संबंध में जारी पिछले पत्र की निरंतरता में और प्रवेश पोर्टल खोलने के लिए विभिन्न कॉलेजों और छात्रों से प्राप्त विभिन्न अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए दाखिला पोर्टल फिर से ओपन किया जा रहा है। यूजी प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश पोर्टल और दूसरा/तीसरा वर्ष (यूजी/पीजी) के विद्यार्थी 21 से 30 अगस्त तक फिर से नए सिरे से अप्लाई कर सकते हैं।
ताकि वंचित विद्यार्थियों को मिल सके दाखिला
ताकि अब तक दाखिलों से वंचित रहे विद्यार्थियों को दाखिला मिल सके। ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी हरियाणा के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर सीटें नहीं भरी जा सकी है। इसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के कई कॉलेजों में विद्यार्थियों की संख्या कम होने की वजह से वर्कलोड भी काम हो गया है यदि अब भी इन कॉलेज में बच्चों की संख्या पूरी नहीं होती है तो इन कॉलेज में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर पर इसकी गाज गिर सकती है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जारी किए गए भर्ती विज्ञापन पर भी विद्यार्थियों की संख्या का असर पड़ सकता है। Hisar News
यह भी पढ़ें:– Haryana-Punjab Weather News: हरियाणा-पंजाब में कब होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने बता दी तारीख, जानिये…