जब चेयरमैन ने माँगी एसडीओ से माफ़ी! कहा…‘मुझसे गलती हो गई’!

Sirsa News
गंदगी से अटे नाले का जायजा लेते चेयरमैन।

चेयरमैन बोले ‘मैं आपको गर्वनर से लेटर लाकर दूं क्या’

ओढां (सच कहूँ/राजू)। एनएचएआई द्वारा ओढां में कुछ दिन पूर्व शुरू किया गया नेशनल हाईवे के साथ बने निकासी नालों की सफाई का कार्य पूर्व की तरह एक बार फिर से बीच में छोड़ दिया गया। विभाग का कहना है कि ये नाले हाईवे पर से बरसाती पानी की निकासी हेतु बनाए गए थे, लेकिन लोगों ने इनमें अपने घरों का पानी छोड़ना शुरू कर दिया। जितना कार्य उनका था वो उन्होंने कर दिया, बाकी पंचायत का काम है। Sirsa News

इस समस्या को लेकर रविवार को भाजपा नेता एवं हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देवकुमार शर्मा ओढां पहुंचे। इस दौरान ग्राम पंचायत व गांव के काफी लोगों ने पंचायत घर में एकत्रित होकर चेयरमैन देवकुमार शर्मा से हाईवे की इस समस्या को हल करवाने की मांग की। लोगों ने उन्हें अवगत करवाते हुए कहा कि ये समस्या लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों के लिए भी जी का जंजाल बनी हुई है। इस समस्या पर चेयरमैन देवकुमार शर्मा ने मौके पर जाकर स्थिति भी देखी। इस दौरान उन्होंने एनएचएआई के एसडीओ का नंबर लोगों से लेकर उन्हें फोन लगाया तो एसडीओ ने उनके साथ अनुचित ढंग से बात की।

लोगों की समस्या पर पहुंचे थे एचएसडीसी के चेयरमैन देवकुमार शर्मा

चेयरमैन ने एसडीओ सलमान को स्पीकर पर फोन लगाया। शर्मा ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वे लोगों की समस्या पर ओढां आए हैं। उनकी समस्या का समाधान करें। ये सुनकर एसडीओ ने कहा कि ‘मैं कैसे मानूं कि आप चेयरमैन बोल रहे हैं।’ दिनभर में मेरे पास विधायक व अन्य नेताओं के पीए होने की बात कहकर काफी फोन आते रहते हैं। दूसरा आपने अवकाश के दिन मेरे पर्सनल नंबर पर फोन कैसे किया।’

इस बात पर चेयरमैन ने कहा कि ‘लोगों ने नंबर दिया तो मैंने लगा लिया। रही बात मेरे परिचय की तो क्या अब मैं आपको गवर्नर से अथोरिटी लेटर लेकर पुलिस से वेरिफाई करवाकर सबूत के तौर पर दूं क्या, कि मैं चेयरमैन हूं। आपको कम से कम बोलने का तो सलीका होना चाहिए।’ Sirsa News

‘मुझसे गलती हो गई’ कहकर छुड़वाया पीछा

एसडीओ ने ये भी कहा कि वे जवाब दे चुके हैं कि ये हमारा कार्य नहीं बल्कि पंचायत का कार्य है। इस बात पर चेयरमैन ने कहा कि वे इस विषय में उच्चाधिकारियों के अलावा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से मिलेंगे। इस बात पर एसडीओ ने कहा कि ‘आप बड़े आदमी हैं, मेरी बदली करवा दीजिए।’ चेयरमैन देवकुमार शर्मा ने करीब 10 मिनट तक एसडीओ से बात की, लेकिन एसडीओ चेयरमैन की सुनने की बजाय अपना ही राग अलापते रहे। जिसके बाद चेयरमैन ने यह कहकर पीछा छुड़वाया कि ‘मुझसे गलती हो गई कि मैंने उन्हें फोन लगा लिया।’

लोगों की समस्या पर हम वहां गए थे। संपर्क किए जाने पर एसडीओ ने समस्या के समाधान की बजाय उल्टा उनसे बेतरतीब ढंग से बात की। एसडीओ ने हमसे चेयरमैन होने का सबूत मांगा और बात पर कोई गौर नहीं किया। हमने पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के अधिकारियों से बात की है। ये एसडीओ इससे पहले भी अधिकारियों, पंचायत व आम लोगों के साथ अनुचित व्यवहार कर चुका है। इस विषय में हम मुख्यमंत्री व केन्द्र के अधिकारियों से बात करेंगे। Sirsa News

– देवकुमार शर्मा, चेयरमैन (एचएसडीसी)

HAPPY Card Scheme : मुफ्त यात्रा की सुविधा को इस दिन से शुरू हो रहे हैं HAPPY Card वितरण केंद्र