महम में शादी समारोह में आए थे युवक
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। महम में शादी समारोह में आए दो लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायलों को ईलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गांव जमावड़ी जिला हिसार निवासी अनिल ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने चाचा संसार व बजरंग, प्रमोदी के साथ अपने भतीजे विकास की शादी में महम आए थे। देर रात खाना खाकर सभी मोनू के घर पर वहीं सो गए।
इसी दौरान गांव भैणीचन्द्रपाल निवासी राहुल, अंकित, विक्की व कालिया अपने अन्य दोस्तों के साथ कमरे में आए और कहा कि उन्हें हुक्का पीना है, हुक्का भर दो। जब उन्होंने हुक्का भरने से मना कर दिया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट की और अंकित ने जेब से चाकू निकालकर अनिल के पेट में मार दिया और दूसरे लड़के ने चाकू निकालकर संसार के पेट में मार दिया। झगड़े का शोर सुनकर काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हुए और हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। परिजनों द्वारा अनिल व संसार को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया। मेडिकल पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर महम पुलिस पीजीआई पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने इस संबंध में अनिल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।